-
विधायक गौड़ के प्रयासों से 40.20 किलोमीटर लम्बाई की सड़कों पर 10 करोड़ की आयेगी लागत
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। गंगानगर विधानसभा क्षेत्र में गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ की अनुशंषा पर बजट घोषणा 2022-23 की पालना में नॉन पेचेबल/मिसिंग लिंक 40.20 किलोमीटर लम्बाई की सड़कों पर 10 करोड़ की लागत आयेगी। विधायक गौड़ ने बताया कि 20 एलएनपी राजकीय विद्यालय से पृथ्वी सिंवर के खेत की ओर 0.25 किलोमीटर लम्बाई की सड़क पर 8.13 लाख रुपए, 12 एचएच रोड से लठ्ठावाली तक 2.50 किलोमीटर लम्बाई की सड़क पर 81.25 लाख रुपए, ढींगावाली रोड से 9 एचएच नवीन स्वीकृत रोड़ 1.25 किलोमीटर पर 40.63 लाख रुपए, सुलेमान की हेड से साबुकी मोड़ सड़क 25 एमएल शमशान भूमि तक 3 किलोमीटर लम्बी सड़क पर 97.50 लाख रुपए की राशि व्यय की जायेगी।
मिसिंग लिंक 5 जी छोटी से 9 ए छोटी तक 2.75 किलोमीटर सड़क निर्माण पर 89.38 लाख रुपए, मिसिंग लिंक रोड़ 20 एलएनपी से उग्रसेन पोटलिया की ढ़ाणी 0.50 किलोमीटर पर 16.25 लाख, 21 जीजी आबादी से 22 जीजी नवीन प्रस्तावित 2.25 किलोमीटर लम्बाई की सड़क पर 73.13 लाख तथा ग्रामीण सीसी रोड 4 एलएल से 8 एलएल रोड़ तक 0.95 किलोमीटर पर 30.88 लाख, अप्रोच रोड मनफूलसिंहवाला 21 एलएनपी रोड से 19 एलएनपी की ढ़ाणियों में 1 किलोमीटर की सड़क पर 32.50 लाख रुपए की राशि खर्च की जायेगी।
श्री गौड़ ने बताया कि मिसिंग लिंक 4 एलएल से 5 एलएल वाया एलएल नहर 3.25 किलोमीटर लम्बाई की सड़क पर 105.63 लाख रुपए की राशि, 9 एलएल 5 एलएल मोड से 8 एलएल तक 1.50 किलोमीटर के निर्माण पर 48.75 लाख, मिसिंग लिंक रोड 6 एमएल महाविद्यालय से राजकीय प्राथमिक स्कूल 1 एचएच तक 2 किलोमीटर लम्बी सड़क तक 65 लाख रुपए की राशि खर्च की जायेगी। इसी प्रकार चूनावढ़ कोठी से 23 जीजी सड़क तक नहर के साथ-साथ 0.75 किलोमीटर पर 24.38 लाख रुपए, लिंक रोड तीन पुली से मोहनपुरा फाटक तक 1.75 किलोमीटर की लम्बाई पर 72.34 लाख, श्रीगंगानगर सूरतगढ़ रोड से 25 एमएल वाया 23 एमएल व 24 एमएल तक 6.50 किलोमीटर लम्बाई की सड़क पर 84.50 लाख रुपए, 7 ए ढींगावाली रोड 5.50 किलोमीटर पर 71.50 लाख तथा 22 एमएल से 9 एमएल तक 4.50 किलोमीटर लम्बाई की सड़क पर 58.25 लाख रुपए की राशि खर्च की जायेगी।
गंगानगर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में 10 करोड़ रुपए की सड़के स्वीकृत करन पर विधायक राजकुमार गौड़ ने नागरिकों की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव का आभार व्यक्त किया है। गौड़ ने कहा कि 10 करोड़ की सड़के बनने से ग्रामीण क्षेत्रा के अनेकों गांवों व ढ़ाणियों के नागरिकों को बड़ा लाभ मिलेगा तथा यातायात सुगम होगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।