पूरे पंजाब में कच्चे अध्यापकों ने किया रोष-प्रदर्शन
लुधियाना। (सच कहूँ/रघबीर सिंह) आज कच्चे अध्यापकों द्वारा पूरे पंजाब में जिला शिक्षा दफ्तरों के समक्ष धरने दिए गए। कच्चे अध्यापकों ने कहा कि आज पंजाब की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आने से पहले कच्चे अध्यापकों के मोहाली धरने में मुख्यमंत्री पंजाब और आम आदमी पार्अी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने वायदा किया था कि उनकी सरकार बनने पर पहली केबिनेट में कच्चे अध्यापकों को नियमित करेंगे और जितना समय रेगुलर की पालिसी तैयार करने में लगेगा, उतना समय अध्यापकों को वेतन दिल्ली की तर्ज पर 36,000 रुपये दिया जाएगा लेकिन सरकार बने को छह महीने का समय हो गया है पर पंजाब सरकार ने अपना कोई वायदा पूरा नहीं किया है।
अध्यापकों ने कहा कि रोष स्वरुप आज हर जिले में दोपहर तीन बजे तक धरने दिए गए। उन्होंने आगामी रणनीति के बारे में बताया कि आगामी 31 जुलाई को सुनाम में मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा। यूनियन ने डीईओ के द्वारा मुख्यमंत्री तक अपनी मांग दोबारा भेजे जाने की बात कही है। कच्चे अध्यापकों ने मांग की है कि सरकार पालिसी बना कर अध्यापकों को उनकी योग्यता के आधार पर रेगुलर करे। जितने समय में पालिसी तैयार होगी, उतने समय में अपने वादे अनुसार अध्यापकों का वेतन 36,000 रुपये किया जाए। वहीं अध्यापकों को रेगुलर करने संबंधी जितनी देरी हो रही है, उतनी देर अगर कच्चे अध्यापकों के साथ यदि कोई हादसा हो जाता है तो कम सम कम 50 लाख रुपये का बीमा कराया जाए।
बठिंडा जिले में भोखड़ा स्कूल के अध्यापकों का ड्यूटी से आते समय एक्सीडेंट हो गया, वह आज कोमा में है, उनके साथ उनका चार वर्ष का बच्चा भी था। उनके बच्चे के चार आॅपरेशन हो चुके हैं परंतु पंजाब सरकार और शिक्षा विभाग ने अभी तक उनकी कोई सार नहीं ली है। अध्यापकों ने मांग की कि उनके इलाज का सारा खर्चा सरकार करें, परिवार बहुत मुश्किल में हैं। धरने में दलजीत सिंह, हरमीत, संगीता, मंजीत कौर इत्यादि शामिल हुए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।