अमनजोत कौर सरकारी स्कूल से शिक्षा हासिल कर बनी कम्प्यूटर प्रोफैसर

भादसों (सच कहूँ/सुशील कुमार)। देवी दयाल निवासी खनौड़ा की बेटी अमनजोत कौर ने पहली कक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक स्रकारी स्कूल और संस्थाओं से हासिल कर कम्प्यूटर प्रोफैसर की नौकरी प्राप्त की है। इस खुशी के मौके पर अमनजोत कौर ने अपने सरकारी प्राईमरी स्कूल खनौड़ा में बच्चों को लड्डू बांटकर खुशी मनाई। इस मौके स्कूल प्रमुख हाकम सिंह ने अमनजोत कौर का मुंह मीठा करवाकर आशीर्वाद दिया और उसकी माता जसवीर कौर को बधाई दी। प्रिंसीपल और समूह स्कूल स्टाफ द्वारा गांव खनौड़ा और क्षेत्रवासियों को अपील की गई कि वह अधिक से अधिक बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलवाएं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।