-
विद्यार्थी कक्षाओं में खाली बैठकर लौट रहे घर
जाखल। (सच कहूँ/तरसेम सिंह) जाखल मंडी के गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दर्जा बढ़ाते हुए सरकार द्वारा इसे राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तो बना दिया, जिससे यहां पर विद्यार्थियों की संख्या तो पहले से दोगुनी हो गई लेकिन वहीं बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक न होने के कारण उनकी पढ़ाई भगवान भरोसे बन गई है। विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों में रोष है कि सरकार ने अब मॉडल संस्कृति स्कूलों के नाम पर हजारों रुपए की फीस तो वसूल ली लेकिन अब बच्चों को पढ़ाने के लिए कोई अध्यापक नहीं है।
जिससे बच्चे स्कूल में बिना पढ़े ही वापस लौट रहे हैं। खासकर स्कूल में मेडिकल एवं नॉन मेडिकल विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए कोई भी अध्यापक नहीं है। स्कूल में फिजिक्स के अध्यापक का तबादला कर दिया गया है। जिस के स्थान पर कोई भी अध्यापक नियुक्त नहीं किया गया। जबकि बायोलॉजी के अध्यापक का 5 महीने पहले तबादला कर दिए जाने के बाद यह पद भी खाली पड़ा है। ऐसे में स्कूल के मेडिकल एवं नॉन मेडिकल विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को लेकर मायूस है। 11वीं में 25 तो 12वीं में 28 लड़के एवं लड़कियां स्कूल में मेडिकल एवं नॉन मेडिकल की पढ़ाई करने पहुंचते हैं।
उक्त स्कूल ही जाखल ब्लॉक का एकमात्र मेडिकल साइंस का स्कूल है, जहां पर मेडिकल एवं नॉन मेडिकल की पढ़ाई होती है, जिस कारण ब्लॉक के विभिन्न गांवों से भी लड़कियां यहां पर पहुंचती हैं। लेकिन अध्यापकों की कमी के कारण उन्हें वापस ही लौटना पड़ता है। विद्यार्थियों में रोष है कि सरकार ने फीस के नाम पर हजारों रुपए लिए हैं। जबकि पढ़ाने के लिए कोई अध्यापक नहीं है। ऐसे में मेडिकल एवं नॉन मेडिकल की पढ़ाई वह कैसे करें इस बात का खुद ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
स्कूल में इन अध्यापकों की कमी
आलम यह है कि स्कूल में बच्चों की पढ़ाई भगवान भरोसे बनी हुई है। क्योंकि बच्चों को पढ़ाने के लिए ना तो इंग्लिश का ही कोई अध्यापक है, न ही हिंदी एवं पंजाबी तथा न ही साइंस विषय का टीजीटी अध्यापक है। इन पदों पर अध्यापकों के ना होने के कारण बच्चों को खाली बैठना पड़ता है।
शिक्षकों की तुरंत भर्ती करें सरकार
सरकार ने स्कूल को मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक तो बना दिया, लेकिन यहां पर शिक्षक ना देकर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। शिक्षकों के मुख्य पद खाली होने के कारण उनमें रोष बना हुआ है। इस बारे में विभागीय अधिकारियों को लिखा गया है। सरकार यहां पर जल्द से जल्द शिक्षक भर्ती करे, एवं विद्यार्थियों की पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाएं।
-धर्मेंद्र ढांडा, प्रिंसिपल राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जाखल मंडी
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।