अब पक्के मकान में रहेंगे तेजा सिंह, साध-संगत ने 8 घंटे में तैयार किया मकान

msg

गांव 1-सी (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए गए मानवता भलाई के कार्यों पर चलते हुए उनके अनुयाई समाज हित के लिए कई कार्य कर रहे हैं। ब्लॉक 1-सी के सेवादार भी इन कार्यो के लिए दिन रात एक कर रहे हैं। मुश्किल वक्त में जरूरतमंद की मदद करना ही सच्ची इंसानियत है। इसी क्रम को निभाते हुए आज ब्लॉक साध-संगत ने मिलकर एक गरीब जरूरतमंद भाई को आशियाना तैयार करके दिया। भाई तेजा सिंह की उम्र 70 वर्षीय है, जो कि गांव 1-सी का रहने वाला है। मात्र 8 घंटों में जीवन भर रहने की जगह तैयार कर दी गई। भारी बारिश आने पर इनके मकान की छत गिर गई थी।

जब यह बात ब्लॉक 1-सी के जुम्मेवार बलकरण सिंह इन्सां को पता चली, तो उन्होंने तुरंत ही इस बात पर अमल करते हुए एक मीटिंग बुलाई। जिसमें जुम्मेवारों ने यह तय किया कि भाई को समूह साध संगत द्वारा एक मकान तैयार करके दिया जाएगा। साध संगत वह जुम्मेवारों के सहयोग से मात्र 8 घंटे की मेहनत से यह मकान तैयार कर दिया गया। इस मानवता भलाई के कार्य में 45 मेंम्बर बहन बलजिंदर इन्सां, सेवादार भाई सुखदेव इन्सां, जसपिंदर इन्सां, जसपाल इन्सां, सुखमंदर इन्सां, सुरेश इन्सां, बिंदर इन्सां, नरेश इन्सां, लवप्रीत इन्सां, कुलवीर इन्सां व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार, बुजुर्ग समिति के सेवादार, गांव शहर भंगीदास व सैकड़ों की तादाद में संगत मौजूद थी।

इनका कहना

डेरा के सेवादारों का काम अनुकरणीय है। निश्चित ही उस परिवार को छत मुहैया करवाना परिवार को बहुत बड़ा सम्बल देने वाला है। गांव के अन्य लोगों ने कहा कि इस पुनीत कार्य के लिए डेरा के अनुयाइयों का सहृदय आभार व्यक्त करते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।