-
घटना के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
कोटा (सच कहूँ न्यूज)। अपना घर आश्रम में रह रहे मानसिक रूप से कमजोर 3 लोगों की मौत हो गई। इनमें एक पुरुष और दो महिलाएं हैं। आश्रम में तीनों मौतों के पीछे लापरवाही सामने आई है। वहां पीने के लिए साफ पानी नहीं था। जहां खाना बनाया जा रहा था, वहां गंदगी थी। सोमवार सुबह मामले की जानकारी मिलते ही कलेक्टर ओपी बुनकर, सीएमएचओ बीएस तंवर समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार देर शाम सुदेवी (40), मुन्नी (48) और दिलीप (50) की तबीयत अचानक बिगड़ गई।
तीनों को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार रात करीब 1 बजे तीनों की मौत हो गई। घटना के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया और स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल कैंप लगाकर जांच शुरू की गई। जिसमें 15 लोगों की स्थिति ठीक नहीं थी, उन्हें मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
साफ पानी की नहीं व्यवस्था
मौके पर पहुंचे कलेक्टर और सीएमएचओ के निरीक्षण में सामने आया है कि आश्रम में पीने के लिए साफ पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी। बोरिंग का पानी ही यहां रह रहे लोगों को पिलाया जा रहा था। साथ ही किचन से लेकर सब जगह गंदगी नजर आई। कलेक्टर और चिकित्सा अफसरों के अनुसार साफ पानी की व्यवस्था नहीं होने और बोरिंग का पानी पीने के चलते ही प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि इन लोगों की तबीयत बिगड़ी। वहीं कोटा अपना घर के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि हमारे स्तर पर किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।