-
विधायक दूङा राम एवं नायाब तहसीलदार को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
फतेहाबाद(सच कहूँ न्यूज)। शहर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि विधायक दूङा राम से मिलें ओर सरकार से मांग रखी की सरकार फतेहाबाद में बन रहे प्रस्तावित नागरिक अस्पताल को ही मेडिकल कॉलेज का दर्जा दे। इसके लिए संस्थाओं ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी विधायक एवं मौजूद प्रशासनिक अधिकारी नायाब तहसीलदार राजेश गर्ग को सौंपा। विधायक दूङा राम ने कहा की वह इस प्रोजेक्ट को शहर से बाहर नहीं जानें देंगे जिसके लिए आस-पास के गांवों में जमीन तलाश की जा रही हैं। ज्ञात रहे फतेहाबाद शहर जो की शिक्षा एव स्वास्थ्य सुविधाओं में मेवात से भी पिछङकर प्रदेश में सबसे निचले पायदान पर है।
यहाँ की गरीब जनता को इन सुविधाओं के लिए आस-पास के जिलों हिसार व सिरसा पर निर्भर रहना पड़ता है। इसलिए यहाँ की जनता लम्बे समय से यह मांग कर रहीं थी कि प्रस्तावित नागरिक अस्पताल को ही मेडिकल कॉलेज का दर्जा दिया जा। मौजूदा नागरिक अस्पताल में सरकार द्वारा हाल ही में करोङों खर्च कर ऑक्सीजन प्लांट, ब्लड बैंक, नशा मुक्ति केन्द्र, डायलसीस सेंटर, आयुष एवं महिला रोग विभाग स्थापित किए हैं, इसकी हालत भी ठीक है ओर यहाँ हमेशा डाक्टरों की कमी रहती है। इसलिए सरकार द्वारा करोङों खर्च कर बिल्डिंग बनाना इसका हल नहीं है।
सरकार जनता के पैसों को इस तरह से व्यर्थ नहीं कर सकती। इसलिए संस्थाओं की मांग है की 234 करोङ व 18 एकङ जमीन पर बनने वाले प्रस्तावित नागरिक अस्पताल को ही मेडिकल कॉलेज का दर्ज़ा दिया जाए। इस अवसर पर फतेहाबाद व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक नारंग, सिटी वैलफेयर क्लब अध्यक्ष विनोद अरोङा, सरबत दा भला अध्यक्ष रसप्रीत सिंह ग्रोवर, मेडिकल ऐसोसिएशन प्रधान अंरविद मोंगा, क्लाथ मर्चेंट ऐसोसिएशन के प्रधान राजेन्द्र गिल्हौत्रा, किरयाना एसोसिएशन के प्रधान अनिल ग्रोवर, ललित चौधरी, रामनिवास डिशवाला, लवली मेहता, पवन रूखाया सहित संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।