साध-संगत ने अगस्त माह मानवता भलाई कार्य कर मनाने का लिया प्रण

लुधियाना(सच कहूँ/रघबीर सिंह)। ब्लॉक लुधियाना की साध-संगत ने आज ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित कर गुरुयश गाया। साध-संगत ने पावन अवतार माह अगस्त में मानवता भलाई के कार्य करने का प्रण लिया। नामचर्चा की शुरुआत सुबह 9 बजे ब्लॉक भंगीदास पूर्ण चंद इन्सां द्वारा पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर करवाई गई। कविराजों ने डेरा सच्चा सौदा के पवित्र ग्रन्थों से शब्द बोले।

इस मौके 45 मैंबर संदीप इन्सां साध-संगत को पावन अगस्त माह में मानवता भलाई के कार्य बढ़चढ़ कर करने के लिए प्रेरित किया। साध-संगत हाथ खड़े कर पावर अवतार माह में बढ़चढ़ कर मानवता भलाई के कार्य करने का प्रण लिया। 45 मैंबर संदीप इन्सां ने पूज्य गुरु जी द्वारा फरमाए गए पावन वचन बताते हुए सभी जोनों और गांवों में अखंड सुमिरन शुरु करने के लिए कहा। इस मौके 45 मैंबर जसवीर इन्सां, कुलदीप इन्सां, एसपी बंगड़ इन्सां, कैप्टन हरमेश इन्सां, संतोश इन्सां, देशराज इन्सां, गुरदीप इन्सां, सोनू इन्सां, बूटा सिंह इन्सां, बलबीर सिंह इन्सां, सत्या देव इन्सां, जगविन्द्र सिंह इन्सां और भारी तादाद में साध-संगत उपस्थित थे।

Dera Devotees

मानवता भलाई के कार्य कर मनाएंगे पावन अवतार माह

नामचर्चा में पहुंंचे निर्मल सिंह इन्सां ने कहा कि नामचर्चा में आकर उनको मानवता भलाई के कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। उसने भी हाथ खड़े कर खुशियों भरा महीना मानवता भलाई के कार्य कर मनाने का प्रण लिया। उन्होंने कहा कि वह पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए मानवता भलाई के कार्य जरुर करेगा।

कैप्टन हरमेश चन्द्र इन्सां ने कहा कि वह और उसका परिवार पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए पहले से ही मानवता भलाई के कार्य करता आ रहा है। आज जो पूज्य गुरु जी द्वारा फरमाए गए पावन वचन जिम्मेवारों ने बताए हैं, उस मुताबिक वह अगस्त माह में बढ़-चढ़कर मानवता भलाई के कार्य करेंगे। वह पहले की पक्षियों को पानी, जरुरतमंद मरीजों के ईलाज में सहयोग सहित अन्य कार्य करते आ रहे हैं, उन्होंने कहा कि यह सब पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणाओं से ही संभव हो सका है।

जगविन्द्र सिंह इन्सां ने कहा कि वह पौधे लगाने, रक्तदान करने, जरुरतमंदों को राशन देने जैसे बहुत से मानवता भलाई के कार्य बहुत पहले से ही करते आ रहे हैं। पूज्य गुरु जी के पावन अवतार माह अगस्त में भी अनेक मानवता भलाई के कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी ने अखंड सुमिरन को लेकर जो पावन वचन फरमाए हैं, उस पर 100 प्रतिशत अमल करेंगे।

कृष्ण जुनेजा इन्सां ने वह कहा कि पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए जरुरतमंद मरीजों का ईलाज, पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पौधारोपण, जरुरतमंदों को राशन देना, थैलेसीमिया मरीजों के लिए रक्तदान करना, पक्षियों के लिए दाना पानी का प्रबंध करना सहित मानवता भलाई के कार्य करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी पावन शिक्षाओं को अपनी जिंदगी का अंग बना लिया है। उन्होंने कहा कि वह बढ़-चढ़ कर मानवता भलाई के कार्य करता रहेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।