वारस (एजेंसी)। पोलैंड में शक्तिशाली तूफान के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और 36,000 लोगों को बिजली के बिना रहना पड़ा। सरकारी सुरक्षा केंद्र ने यह जानकारी दी है। सुरक्षा केंद्र ने शनिवार को बताया कि पोलैंड के मध्य और दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों में तूफान का प्रकोप है। सुरक्षा केंद्र ने एक बयान में कहा, “एक व्यक्ति की मौत हो गई, 409 को निकाला गया… 39,000 से अधिक लोगों को बिजली के बिना रहना पड़ रहा है।” विज्ञप्ति के अनुसार दुखद मौत माजोविया प्रांत में हुई, जहां तेज हवाओं के कारण एक पेड़ को गिर गया और एक बुजुर्ग महिला मौत हो गयी।
इससे पहले 20 फरवरी 2022 को तूफान ने मचाई थी तबाही
गौरतलब हैं कि इससे पहले 20 फरवरी 2022 को तूफान यूनिस ने पोलैंड में तबाही मचाई थी। जिसमें चार लोगों की जान ले ली और छह अन्य घायल हो गए, जबकि रविवार को 400,000 से अधिक घरों में बिजली नहीं थी। प्पोलैंड के गवर्नमेंट सेंटर फॉर सिक्योरिटी के मुताबिक, देशभर में 5,177 इमारतों की छतें क्षतिग्रस्त हो गई थी। सबसे ज्यादा नुक्सान माजोविया प्रांत में हुआ है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।