-
अपने हलके के अस्पताल के बुरे प्रबंध देख भड़के स्वास्थ्य मंत्री, कहा
समाना। (सच कहूँ/सुनील चावला) स्वास्थ्य मंत्री के अपने हलके के सिविल अस्पताल के बुरे प्रबंधों को देख निराश हुए सेहत मंत्री ने अस्पताल के एसएमओ और दूसरे स्टाफ को खरी-खरी सुनाई और साथ ही चेतावनी दी कि जो कर्मचारी काम नहीं करेंगे उनको बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। सेहत मंत्री ने कहा कि समाना का सिविल अस्पताल पंजाब के प्रमुख अस्पतालों में से एक होगा, जहां हर तरह का ईलाज होगा।
सिविल अस्पताल का दौरा करने पहुंचे सेहत मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने सबसे पहले अस्पताल के आसपास के सफाई प्रबंधों को जायजा लिया, जहां खुले पड़े सीवरेज के मेन होल, जगह-जगह गन्दगी के ढेर, गन्दगी से भरे डस्टबीन, जगह-जगह जमा गन्दे पानी को देख उनको गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने सिविल अस्पताल की एसएमओ सहित दूसरे स्टाफ की जमकर क्सास लगाई साथ ही काम न करने वाले कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की भी ताकीद की।
अस्पताल प्रशासन को सख्त हिदायत दी
उन्होंने अस्पताल प्रशासन को सख्त हिदायत दी कि अगर तुरंत इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना होगा। सेहत मंत्री ने अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सहित अन्य कमियों पर जल्द से जल्द डॉक्टरों और पैरा मैडीकल स्टाफ की कमी को दूर करने का भी भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि पिछले लम्बे समय से यह अस्पताल रैफर अस्पताल बना हुआ था परंतु अब इसमें सभी सुविधाएं प्रदान कर इसे एक अच्छा अस्पताल बनाया जाएगा, जहां हर तरह का इलाज संभव होगा और किसे भी मरीज को यह से दूसरे अस्पतालों में रैफर नहीं किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों के साथ बात करते बताया कि राज्यवासियों को बेहतर सेहत सेवाएं प्रदान करना पंजाब सरकार की मुख्य प्राथमिकता है, जिसे पूरा करने के लिए राज्य में 16 नये मैडीकल कॉलेज खोलने के अलावा सरकारी अस्पतालों का बुनियादी ढांचा मजबूत करने को विशेष तवज्जो दी जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।