Yasin Malik Hunger Strike : अलगाववादी नेता यासीन मलिक तिहाड़ जेल में बैठा भूख हड़ताल पर

Yasin Malik

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। उम्रकैद की सजा पाए यासीन मलिक तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल पर बैठ गए है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मलिक ने आरोप लगाते हुए जेल प्रशासन को कहा कि केस की ठीक से जांच नहीं हो रही है। इसलिए भूख हड़ताल पर बैठा हूं। आपको बता दें कि 13 जुलाई को मलिक ने सीबीआई अदालत से पूर्व सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रूबिया सईद के अपहरण से जुड़े केस में प्रत्यक्ष रूप से पेश होकर गवाहों से खुद जिरह करने का अनुरोध किया था।

क्या है मामला

  • यासीन मलिक की ये है मांग

रुबिया सईद के अपहरण से जुड़े मामले में प्रत्यक्ष रूप से पेश होकर गवाहों से खुद जिरह करना चाहता है। मलिक ने अदालत को सूचित किया था कि यदि उसके अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाता है तो वह भूख हड़ताल पर बैठेगा। इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि मलिक ने अदालत से कहा था कि वह 22 जुलाई तक सरकार के जवाब का इंतजार कर रहा है और अनुमति न मिलने पर वह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेगा। मई में दिल्ली स्थित विशेष एनआईए अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद से जेकेएलएफ सरगना उच्च सुरक्षा वाली तिहाड़ जेल में बंद है।

अपहरण मामले में यासीन मलिक सहित 10 आरोपी

पिछले साल जनवरी में सीबीआई ने विशेष सरकारी वकीलों मोनिका कोहली और एस. के. भट्ट की मदद से मलिक सहित 10 लोगों के खिलाफ रुबिया अपहरण मामले में आरोप तय किए थे। रुबिया अपहरण मामला कश्मीर घाटी के अस्थिर इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ है। जेकेएलएफ के पांच सदस्यों की रिहाई के बाद आतंकी समूहों ने सिर उठाना शुरू कर दिया था। विभिन्न जेलों में बंद अपने सहयोगियों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए जेकेएलएफ के आतंकवादियों ने श्रीनगर से रुबिया का अपहरण कर लिया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।