सरसा। शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल का सीबीएसई दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा है। विद्यालय के साहिल इन्सां पुत्र पवन इन्सां ने 98.4 प्रतिशत अंक लेकर दसवीं में जिला टॉप किया है। साहिल ने बताया कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी से परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया से दूर रहकर दिन में करीब 6-7 घंटे पढ़ाई करता था। साहिल ने बताया कि वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है। साहिल के अंग्रेजी में 92, हिंदी में 99, गणित में 95 व सोशल साइंस में 98 अंक हासिल किए है। इसके अलावा विज्ञान व कम्प्यूटर में 100-100 अंक लेकर परीक्षा पास की है।
साहिल ने सफलता का श्रेय पूज्य गुरु जी को दिया
साहिल ने इस सफलता का श्रेय पूज्य हजूर पिता संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को देते हुए कहा कि पूज्य गुरु जी के द्वारा बताए गए टिप्स और आशीर्वाद की बदौलत ही मैं यह सफलता हासिल कर पाया हूँ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।