किसानों ने सरकार से की फसलों के हुए नुक्सान का उचित मुआवजा देने की मांग
सच कहूँ/सतपाल थिन्द
फिरोजपुर। बीते दिनों हुई भारी बरसात के कारण फिरोजपुर के कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति बन जाने से हजारों एकड़ धान की फसल पानी में डूब गई और इस दौरान गुरूहरसहाए क्षेत्र को पानी के कारण काफी ज्यादा मार झेलनी पड़ी। पानी में डूबी फसलें पूरी तरह खराब हो चुकी हैं, जिस कारण अब किसानोंं द्वारा खराब फसल को नष्ट कर दोबारा कद्दू किया जा रहा है ताकि वहां दोबारा धान की रोपाई की जा सके। अब किसानों द्वारा धान की पिछेती किस्में लगाई जा सकती हैं, जिसके लिए किसानों द्वारा फिर से पनीरी की बिजाई की जा रही है। पानी की मार झेल चुके गांव गोलू का मोड़ के रहने वाले किसान मुखत्यार चन्द ने बताया कि बीते दिनों हुई भारी बरसात के कारण जल्दी से पानी की निकासी न होने पर उसकी धान की फसल पूरी तरह खराब हो चुकी है, जहां दोबारा धान लगाने के अलावा अब कोई और हल नहीं है, जिस कारण उसे खराब फसल में दोबारा से कद्दू करना पड़ा है। पीड़ित किसान ने बताया कि झोने की लगवाई, दवाई आदि का अब तक वह 15 हजार तक खर्च कर चुका था, जिस पर पूरी तरह से पानी फिर गया है और फिर से दोबारा खर्च कर धान लगाना पड़ेगा, जिसके लिए उसे महंगे भाव पर करीब 3 हजार रुपये प्रति मरला पनीरी फाजिल्का जिले में खरीद कर लानी पड़ रही है। वहीं किसानों ने रोष जताते कहा कि कोई भी प्रशासनिक अधिकारी अभी तक उनकी संभाल करने नहीं पहुंचा और हम और आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है, जिसके लिए वह सरकार से मांग करते हैं कि बरसात से हुए नुक्सन का उनको मुआवजा दिया जाए।
पिछली बरसात के पानी की अभी तक नहीं हुई निकासी, आज से फिर हो रही बरसात
बीते दिनों हुई भारी बरसात के कारण अभी तक पानी की निकासी न हो पाने के कारण किसानों के खेत अभी तक पानी से भरे होने के कारण फसलें डूबी हुई हैं, जो की अब तक खराब हो चुकी हैं और वीरवार सुबह से फिर शुरू हुई बरसात ने किसानों की नींद उड़ा दी है, क्योंकि कई जगह पर अभी फसलें अधिक पानी में से बाहर ही निकली थी कि फिर से शुरू हुई बरसात के कारण खेतों में पानी जमा होना शुरू हो गया है, अगर आने वाले दिनोंं में बरसात जारी रहती है तो किसानां का और नुक्सान हो सकता है। उधर अब ड्रेनां की होने लगी सफाई ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं कि यह सफाई पहले समय रहते क्यों नहीं करवाई गई। इन हालातों संबंधी डिप्टी कमिशनर फिरोजपुर के साथ बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।