-
80.5 एमएम बारिश से हुआ पानी-पानी
-
फसलों को नुकसान,नारनौंद क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात
हिसार। (सच कहूँ/संदीप सिंहमार) लंबे इंतजार के बाद वीरवार अलसुबह 3 बजे से हुई मानसून की बरसात से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली पर सब कुछ पानी-पानी हो गया। शहरी क्षेत्रों में जहां जल भराव की स्थिति बन गई तो वही ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को भारी नुकसान हुआ। नारनौंद व हांसी क्षेत्र में बारिश से इतना पानी जमा हो गया कि फसलें डूब कर समंदर नजर आने लगी।
कल तक जहां किसानों को बारिश कब बेसब्री से इंतजार था वही बेबस किसान अब अपनी फसल को लेकर चिंतित हो गया है। यह हालात तो भारत मौसम विभाग के मौसम पूर्वानुमान से पहले के हैं। मौसम विभाग ने दो 21 जुलाई की रात्रि से लेकर 24 जुलाई तक लगातार बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन बादल एक दिन पहले ही बरस गए। अब किसानों को यह चिंता सता रही है कि यदि 24 जुलाई तक तो लगातार इसी तरह बारिश हुई तो पूरा क्षेत्र बाढ़ ग्रस्त हो जाएगा।
वर्ज़न
हरियाणा राज्य में 25 जुलाई तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है। परंतु 21 जुलाई से 24 जुलाई के दौरान राज्य के ज्यादातर स्थानों पर बारिश की संभावना बनी रहेगी।
मदन लाल खिचड़ विभागाध्यक्ष कृषि मौसम विभाग हकृवि, हिसार।