नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने मंगलवार को भारत में कोविड -19 टीकाकरण दो अरब के पार होने की उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी हैं। गेट्स ने ट्वीट कर कहा, ‘नरेन्द्र मोदी बधाई। दो अरब टीकाकरण की व्यवस्था करने का एक और मील का पत्थर। हम कोविड 19 के प्रभाव को कम करने के लिए भारतीय वैक्सीन निमार्ताओं और भारत सरकार के साथ निरंतर साझेदारी के आभारी हैं। उल्लेखनीय है कि भारत देश की आबादी को दो अरब से अधिक का कोविड टीकाकरण वाला दूसरा देश बन गया है। अब तक केवल चीन में ही दो अरब से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं।
Congratulations @narendramodi for yet another milestone of administering #200crorevaccinations. We are grateful for our continued partnership with Indian vaccine manufacturers and the Indian government for mitigating the impact of COVID19. https://t.co/YeGUPsveL0
— Bill Gates (@BillGates) July 19, 2022
कोविड टीकाकरण में दो अरब 33 लाख से अधिक टीके लगे
देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत दो अरब 33 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक दो अरब 33 लाख 56 हजार 257 टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 15 हजार 528 नये मरीज सामने आए हैं।
इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या एक लाख 43 हजार 654 हो गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.33 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 3.32 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 16 हजार 113 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 31 लाख 13 हजार 623 रोगी कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.47 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में चार लाख 68 हजार 350 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में अब तक कुल 87 करोड़ एक लाख 55 हजार 452 कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।