पूज्य गुरु जी के मानवता भलाई को समर्पित वीडियोज व गीत मचा रहे धूम
- इंटाग्राम व यू-ट्यूब पर लाइक व कॉमेंट का सिलसिला लगातार जारी
सरसा। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। पूज्य गुरु जी के अप्लोड किए विडियोज पर व्यूअर्स व कॉमेंट्स लगातार तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं। इतना ही नहीं पूज्य गुरु जी द्वारा लॉन्च किया गया गीत ‘‘पाप छुपा के पुण्य दिखा के’’ श्रोताओं को इतना पंसन्द आ रहा है कि इस गीत के व्यूअर्स का आंकड़ा मात्र दो दिन में 60 लाख को पार कर चुका है। आपको बता दें कि पूज्य गुरु जी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट के माध्यम से देश-विदेश में करोड़ों श्रद्धालुओं तक मानवता भलाई का संदेश पहुंचाया और लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया है। पूज्य गुरु जी के ये वीडियोज लोगों को जहां खूब भा रहे हैं। वहीं वीडियो के माध्यम से पूज्य जी द्वारा फरमाये गए अनमोल वचनों पर अमल करते हुए इंसानियत व मानवता भलाई की सेवा में और गति से जुट गए हैं।
सोशल मीडिया पर विडियो की धूम
17 जून-2022 को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने पहला वीडियो ‘हार्ट-टू-हार्ट विद् एमएसजी’ अप्लोड किया। जिसमें पूज्य गुरु जी के पावन दर्शनों के लिए सोशल मीडिया पर हर शख्स उमड़ पड़ा। पूज्य गुरु जी के इस विडियो को चंद मिनटों में 11 लाख 68 हजार 214 से ज्यादा लोगों ने देखा और सुना। इसके अलावा पूज्य गुरु जी ने जितने भी विडियो सोशल मीडिया पर डाले सभी लगातार लोगों द्वारा खूब पसंद किए जा रहे हैं और इनके व्यूअस और लाइक्स बढ़ने का सिलसिला तेजी से आगे बढ़ रहा है।
गाड़ियों में लगातार बज रहा भजन
देश-विदेश के लोगों को यह भजन खूब पसंद आ रहा है। लोगों ने भजन को लेकर कमेंट्स में अपनी भावनाएं व्यक्त की और कहा कि भजन इतना प्यारा लगा है कि वे लगातार अपनी गाड़ियों-घरों और दफ्तरों में इसे सुन रहे हैं और उनके बच्चे तक भी भजन को बार-बार सुनने के लिए कहते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।