चंडीगढ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह बिश्नोई (Surendra Bishnoi) की नूंह में डम्पर से कुचल कर हत्या किये जाने की घटना को दुखदायक और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा तथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहादुर पुलिस उपाधीक्षक के परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जायेगी। मनोहर लाल ने कहा कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जायेगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा।
राज्य में खनन माफिया पर लगाम लगायी जायेगी
उन्होंने कहा कि संबंधित डंपर की पहचान कर ली गयी है और उसके मालिक के आसपास ही छिपे होने की सूचना मिली है। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में खनन माफिया पर लगाम लगायी जायेगी तथा खनन इलाके के पास चौकियां बनाई जाएगी, खनन के लिए जाने वाले सामान और वाहनों का गंतव्य भी निश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा राज्यों की सीमाओं पर चौकियां बनायी जायेंगी। उन्होंने कहा कि डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने वीरता से अपनी जिम्मेदारी निभाई और उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि तथा एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि गुरूग्राम जिले में तावड़ू तहसील के अंतर्गत पंचगांव की पहाड़ियों में अवैध खनन की जांच के लिये सदलबल पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की डम्पर से कुचल कर हत्या कर दी गयी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।