सड़कों पर बेसहारा पशु बन रहे हादसों का कारण

  •  घायल बछडिय़ों को गौसेवक पियुष नारंग व मित्रसैन की टीम ने पहुंचाया गौशाला

सच कहूँ न्यूज
फतेहाबाद। फतेहाबाद यूं तो तीन बार स्ट्रे कैटल फ्री हो चुका है और पूरे देश में वाहवाही भी लूट चुका है, मगर वास्ताकिता क्या है यह केवल फतेहाबाद में रहने वाले लोग ही जानते हैं। फतेहाबाद की मुख्य सड़कों से लेकर गली मोहल्लों में भी बड़ी संख्या में बेसहारा पशु घूमते नजर आ जाएंगे। ये बेसहारा पशु सड़क हादसों का भी कारण बन रहे हैं। कई लोग इन पशुओं के कारण अस्पताल पहुंच चुके हैं, मगर प्रशासन है कि इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। प्रशासनिक अधिकारी इस कदर नींद में सोए हैं कि उन्हें न तो कहीं बेसहारा पशु नजर आता है और न ही उसका कोई समाधान, बस इंतजार है तो किसी बड़े हादसे का।

हिसार रोड पर सड़क पर घूम रही बछड़ियों से टकराई कार

नगरपरिषद की नई टीम के सामने अब शहरवासियों को इस समस्या से निजात दिलाने की सबसे बड़ी चुनौती है। गत दिवस भी हिसार रोड पर इन बेसहारा पशुओं के कारण सड़क हादसा हो गया। हिसार रोड पर एक कार सड़क पर घूम रही दो बछडिय़ों से जा टकराई। हादसे में कार सवार लोगों को तो चोट नहीं आई लेकिन दोनों बछड़ियां घायल हो गई। इस बारे सूचना मिलते ही नगरपरिष्द के पूर्व प्रधान विरेन्द्र नारंग के पुत्र पियुष नारंग गौ सेवकों के साथ मौके पर पहुंचे और डायल 112 टीम में तैनात कर्मचारी मित्रसैन और रितेश नागर के सहयोग से इन दोनों बछड़ियों को गौशाला पहुंचाया जहां इनका उपचार किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।