सच कहूँ/सतपाल थिन्द
फिरोजपुर। जल सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन रजि नं. 31 पंजाब जिला फिरोजपुर के वर्करों को अपनी मांगें मनवाने, पिछले तीन महीनों से वेतन जारी न करने पर मजबूर होकर आखिर वर्कर पानी वाली टंकी पर चढ़ गए। जल सप्लाई के कार्याल्य के सामने धरना दे रहे नेताओं रुपिन्दर सिंह, जिला प्रधान बलकार सिंह प्यारेआना ने कहा कि कार्यकारी इंजीनियर द्वारा जिला फिरोजपुर के ब्लॉक घल्ल खुर्द और अन्य ब्लॉकों की तनख्वाहें पिछले तीन महीनों से जारी नहीं की गई, जबकि इस संबंधी कार्यकारी इंजीनियर के साथ मोर्चे के नेताओं द्वारा कई मीटिंगें की गई लेकिन बहानों के सिवा कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ।
वेतन जारी न होने कारण वर्करों को अपना परिवार पालने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन कार्यकारी इंजीनियर द्वारा वर्करों का शोषण किया जा रहा रहा है, जिससे परेशान होकर वर्कर मजबूर होकर पानी वाली टंकी पर चढ़ गए। टंकी पर चढ़े वर्करों का कहना है कि जितनी देर वर्करों की मुश्किलों का हल नहीं किया जाता, रूका वेतन जारी नहीं किया जाता, तब तक वह धरना अनिश्चित समय के लिए लगातार निर्विघ्न जारी रखेंगे और इस दौरान कोई भी असुखद घटना घटती है तो इसकी जिम्मेवारी संबंधित विभाग के कार्यकारी कारजकारी इंजीनियर जोनी खन्ना की होगी। इस दौरान नेताओं में राज्य नेता रुपिन्दर सिंह, जिला फिरोजपुर के प्रधान बलकार सिंह, ब्लॉक प्रधान सुखदेव सिंह, सुरजीत सिंह, बलजिन्दर सिंह, बलजीत सिंह सर्कल प्रधान, हरजिन्दर सिंह मोमी जरनल सचिव, सीवरेज बोर्ड से गगनदीप सिंह, सन्दीप अटवाल सहित अन्य नेता और वर्कर बड़ी संख्या में पहुंचे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।