नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत और चीन सीमा से बड़ी खबर निकल कर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अरूणाचल प्रदेश के कुरंग कुमे शहर में भारत व चीन सीमा पर एक मजदूर की मौत और 18 लोग लापता हो गए हैं। डिप्टी कमीश्नर बेंगिया निघी ने कहा कि ये सभी यहां एक रोड प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे और 5 जुलाई से ही लापता है। उन्होंने कहा कि सभी मजदूर असम के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि सड़क बनाने के लिए ठेकेदार असम से 19 मजदूरों को लेकर आया था।
जिला मुख्यालय कोलोरियांग से यह इलाका 150 किमी की दूरी पर स्थित है। हमें यह जानकारी 13 जुलाई को मिली कि सभी मजदूर वर्क साइट से लापता हैं। सोमवार को उन मजदूरों में से एक का शव फुरक नदी से मिला। वहीं आशंका जताई जा रही है कि नदी में डूबने से सभी मजदूरों की मौत हो गई होगी। फिलहाल रेस्कयू आॅप्रेशन जारी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।