बैतूल (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के कई हिस्सों में कल रात से हो रही जोरदार बारिश का दौर आज भी जारी है। बारिश से कई नदी नाले उफान पर है। बारिश के चलते शाहपुर और भौरा में नदी उफान पर होने तथा जिले की सीमा से लगे सुखतवा में बना अस्थाई पुल का एक हिस्सा बहने से नागपुर भोपाल हाइवे कल रात से बंद हो गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नीरज सोनी ने आज बताया कि कल रात से हो रही तेज बारिश के कारण नागपुर भोपाल हाइवे के शाहपुर और भौरा में पुल के ऊपर से पानी बहने से रात करीब साढ़े तीन बजे से मार्ग बंद हो गया था। जो आज बारिश थमने पर शुरू हो गया, लेकिन शाहपुर थाना क्षेत्र से लगे नर्मदापुरम जिले के केसला थाना क्षेत्र के सुखतवा में बना अस्थाई पुल का एक हिस्सा बहने से नागपुर भोपाल हाइवे कल रात से बंद हो गया है।
बीते अप्रैल माह में भारी भरकम वाहन का वजन सहन नही कर पाने से ब्रिटिश काल में बना पुल टूट जाने से एनएचएआई ने पुल के पास अस्थाई पुल बनाया था, जिसका एक किनारे का हिस्सा कल बह गया। इसके कारण हाइवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी है। मार्ग बंद होने से वाहनों की कई किमी तक लंबी कतार लग गई है। एनएचएआई सहित अन्य अमला मौके पर पहुंच कर काम में जुट गया है। एएसपी ने बताया कि पुल के सुधार कार्य में कम से कम दो से तीन दिन लगने की संभावना को देखते हुए इटारसी भोपाल जाने वाले वाहनों को बैतूल- चिचोली-खंडवा होते भेजा जा रहा हैं जिससे 200 किमी से अधिक का फेरा लगाना पड़ रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।