महंगाई के मुद्दे पर संसद में हंगामा, कार्यवाही स्थगित

Parliament Monsoon Session

लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर लोकसभा में हंगामा किया। इसके कारण सदन की कार्यवाही सोमवार को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया। सदन की कार्यवाही दो बजे शुरू होते ही कांग्रेस के सदस्य महंगाई के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग को लेकर सदन के बीचोंबीच आ गए और नारेबाजी करने लगे। पीठासीन अधिकारी राजेन्द्र अग्रवाल ने हंगामे में जरूरी कागजात पटल पर रखवाये। कानून मंत्री किरण रिजिजू ने हंगामे के बीच ही पारिवारिक न्यायालय (संशोधन) विधेयक 2022 पेश किया।

हंगामे के बीच ही कांग्रेस के नेता सदन अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वह पारिवारिक न्यायालय (संशोधन) विधेयक 2022 का विरोध करते हैं। सरकार को सबसे पहले सदन में महंगाई के मुद्दे पर चर्चा कराना चाहिए। कांग्रेस के सदस्यों के अलावा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनावाल भी सदन के बीचोंबीच तख्तियां लेकर आये। उन्होंने सेना भर्ती में लाए गए अग्निवीर योजना को वापस लेने की मांग करते हुए नारेबाजी की। सदन में बढ़ते हंगामे को देखते हुए पीठासीन अधिकारी ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।

चार नवनिर्वाचित सांसदों को दिलाई शपथ

इससे पहले मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू होने पर सबसे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने चार लोकसभा सीटों के उपचुनाव में विजयी सदस्यों को शपथ दिलाई। पंजाब की संगरूर सीट से विजयी सिमरनजीत मान, उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से विजयी घनश्याम सिंह लोधी, आजमगढ़ सीट से निर्वाचित दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से निर्वाचित शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा ने शपथ ग्रहण की।

दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि

शपथ ग्रहण के बाद अध्यक्ष ने दिवंगत तीनों विदेशी पूर्व शासनाध्यक्षों के साथ पूर्व सदस्य रबिन्दर कुमार राणा, टी. बशीर, नवल किशोर राय, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुखराम, हुसैन दलवई, शिवाजी पटनायक, चक्रधारी सिंह और हरिवंश सहाय के निधन की सूचना दी और सदन ने दो मिनट मौन रख कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील करते हुए सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।