श्रीलंका में विपक्ष ने राष्ट्रपति पद के लिए अनुरा कुमारा दिसानायके के नाम का प्रस्ताव दिया

कोलंबो (एजेंसी)। श्रीलंका की वामपंथी पार्टी जथिका जनबलवेगया की नेता अनुरा कुमारा दिसानायके को राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उनके नाम का प्रस्ताव रखा है। सुश्री अनुरा का नाम विपक्षी नेता साजिथ प्रेमदासा द्वारा कल शाम उसी पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद आया है। संसद में विपक्ष के नेता साजिथ प्रेमदासा ने कहा, ‘मतदान 225 सांसदों तक सीमित है, जिसमें गोतबाया राजपक्षे गठबंधन का दबदबा है।

यह हालांकि एक कठिन टक्कर है, मुझे विश्वास है कि सच्चाई की जीत होगी। संसद के अध्यक्ष ने शनिवार को कहा कि नए राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया आठ दिनों के भीतर पूरी कर ली जाएगी। संसद के महासचिव ने आज आधिकारिक रूप से संसद को सूचित किया कि पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे ने 14 जुलाई से राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है।

इस बीच शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और पूर्व वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे के बिना अनुमति 28 जुलाई तक देश छोड़ने पर रोक लगा दी है। गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे की गलत नीतियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर विद्रोह झेलने के बाद वह देश छोड़कर भाग गए। श्रीलंका की आर्थिक और राजनीतिक दोनों संकट से जूझ रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।