(नई दिल्ली) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी-यूजी) 2022 का पहला चरण शुक्रवार को सुबह नौ बजे देश भर के लगभग 500 शहरों और देश के बाहर के 10 शहरों में शुरू हुआ। पहले चरण में सीयूईटी-यूजी-2022 परीक्षा 15, 16, 19 और 20 जुलाई 2022 को आयोजित होने वाली है। इस परीक्षा के लिए लगभग 14 लाख 90 हजार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें से पहले चरण में आठ लाख 10 हजार और दूसरे चरण में छह लाख 80 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
सीयूईटी-यूजी 2022 अब जेईई-मेन को पीछे छोड़ते हुए देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा हो गयी है। देश में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक स्तर (नीट-यूजी) सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है, जिसमें औसतन 18 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराते हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने ट्वीट किया, ह्लपहली सीयूईटी परीक्षा सुबह नौ बजे शुरू करने के लिए तैयारी पूरी है। सीयूईटी परीक्षा देने वाले सभी छात्रों को शुभकामनाएं।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी की निगरानी में हैं और निष्पक्ष परीक्षा आयोजित करने के लिए जैमर से लैस हैं। परीक्षा देने वाले केंद्र में उम्मीदवारों को मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे और उनके निजी मास्क का निपटारा भी वहीं किया जाएगा।
सीयूईटी-यूजी परीक्षा का दूसरा चरण अगले महीने की चार से 10 तारीख तक आयोजित किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने भौतिकी, रसायन विज्ञान या जीव विज्ञान का विकल्प चुना है, उन्हें सीयूईअी परीक्षा के दूसरे चरण में रखा गया है। इसी के मद्देनजर नीट (यूजी) – 2022 की परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।