श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व डेरा सच्चा सौदा के साध संगत ने अपने गुरु के पावन सानिध्य में धूमधाम से मनाया। पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का पावन सानिध्य बरनावा आश्रम से आॅनलाइन स्थानीय साध संगत को मिला। साथ संगत की खुशी देखते ही बन रही थी इस दौरान पूज्य गुरु जी के आह्वान पर शुरू किए गए दो मानवता भलाई कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने की शपथ साध संगत ने हाथ उठा कर ली। अब हर घर में तिरंगा देश की आन बान और शान को ऊंचा रखने का संकल्प कार्य के तहत हर घर में तिरंगा लहराया जाएगा। पूज्य गुरु जी के आह्वान पर साध संगत तिरंगे की आन बान शान के लिए अपना जीवन व्यतीत करेगी, साथ ही स्वच्छ भारत कार्यक्रम के साथ ही डेरा सच्चा सौदा द्वारा शुरू किए गए हो पृथ्वी साफ मिटे रोग अभिशाप अभियान के तहत मोबाइल शौचालय भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।
सेवादार चानण इन्सां ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व को श्रीगंगानगर शहर की साध संगत ने भारी बरसात के बीच आॅनलाइन पूज्य गुरु जी के पावन सानिध्य में मनाया है। साध संगत ने गुरु को समर्पित अपनी जीवनशैली में अब तिरंगे का सम्मान बढ़ाने के लिए अपने घरों में तिरंगा लहराने व प्रशासन की सहमति के बाद मोबाइल टॉयलेट बड़े राजमार्गों पर लगाने की शपथ ली है। उन्होंने बताया कि सेवादारों द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर जागो, दीपमाला, रंगोली व विद्युत सजावट भी की गई। सेवादार रामचंद्र चोपड़ा ने बताया कि भारी बरसात के बीच भी सेवादारों का जोश काबिले तारीफ था और वे अपने पूज्य गुरु जी का पावन सानिध्य पाने के लिए पदमपुर बाईपास स्थित नाम चर्चा घर में पहुंचे हुए थे।
सेवादार सरोज इन्सां ने बताया कि इससे पूर्व गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में पूज्य गुरु जी को साध संगत ने ग्रीटिंग कार्ड के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं डाक द्वारा प्रेषित की। कार्यक्रम में डेरा सच्चा सौदा की ब्लॉक कमेटी के जिम्मेवार, सुजान बहने, नाम जाम समिति के सेवादार, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार, नौजवान समिति, बुजुर्ग समिति, यूथ वीरांगनाएं, यूथ वेलफेयर फेडरेशन के सेवादार, कैंटीन समिति के सेवादारों सहित भारी संख्या में साध संगत उपस्थित रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।