भिवानी(सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा मुक्त विद्यालय की सैकेंडरी तथा सीनियर सैकेंडरी परीक्षा सितंबर-2022 के लिए ऑनलाइन फार्म भरने हेतु बोर्ड की वेबसाईट www.bseh.org.in पर 15 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि ओपन की सैकेंडरी की अतिरिक्त विषय के परीक्षार्थियों के लिए एक हजार एवं रि-अपीयर, आंशिक अंक सुधार व पूर्ण विषय अंक सुधार कैटेगरी के परीक्षार्थी की 900 रुपए परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है।
परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क सहित 15 जुलाई से 31 जुलाई तक, 100 रुपए विलंब शुल्क सहित एक अगस्त से सात अगस्त तक, 300 रुपए रुपए विलंब शुल्क सहित आठ अगस्त से 15 अगस्त तक तथा एक हजार रुपए विलंब शुल्क सहित 16 से 23 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी की ओपन की अतिरिक्त विषय, रि-अपीयर, आंशिक अंक सुधार व पूर्ण विषय अंक सुधार कैटेगरी के परीक्षार्थी का परीक्षा शुल्क 1050 रुपए निर्धारित किया गया है, ऐसे परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क सहित 15 जुलाई से 31 जुलाई तक, 100 रुपए विलंब शुल्क सहित एक से सात अगस्त तक, 300 रुपए विलंब शुल्क सहित आठ से 15 अगस्त तक तथा एक हजार रुपए विलंब शुल्क सहित 16 से 23 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।