चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा प्रदेश भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 15 जुलाई (शुक्रवार) को फरीदाबाद में शुरू होगा। राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत करेंगे। प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, कृष्णपाल गुर्जर, संगठन के वरिष्ठ नेता वी. सतीश, शिव प्रकाश, महेश चंद्र शर्मा समेत कई राष्ट्रीय पदाधिकारी तथा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनकड़ शिरकत करेंगे।
द्वितीय सत्र में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे। शिविर में इनके अलावा प्रदेश भाजपा के सभी मंत्री, विधायक, सांसद, केंद्रीय मंत्री, जिला अध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भी भाग लेंगे। शिविर के विभिन्न सत्रों की प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। धनकड़ शिविर 17 जुलाई को शिविर के ग्यारहवें सत्र को जबकि संतोष उसी दिन आखिरी सत्र को सम्बोधित करेंगे। इस प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के वरिष्ठ नेता अपने अनुभव सांझा करेंगे। दिन सत्र की शुरूआत योग के साथ होगी। इस शिविर में सैद्धांतिक, व्यावहारिक, विकासात्मक, राजनीतिक विषयों पर चर्चा होगी तथा पार्टी और संगठन के सभी वरिष्ठ नेता इसमें अपने अनुभव साझा करेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।