नई दिल्ली (एजेंसी)। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ईडी के समन के खिलाफ पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस 21 जुलाई को केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। गौरतलब हैं कि सोनिया गांधी को ईडी ने पूछताछ के लिए समन भेजा था। ईडी की ओर से इस केस में राहुल गांधी को भी नोटिस भेजा गया था। राहुल ईडी के कार्यकाल में 30 घंटे से अधिक बिता चुके हैं, ईडी ने उनसे सवाल पूछे थे। आपको बता दें कि 18 जुलाई से संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है, ऐसे में कांग्रेस सांसद सदन के भीतर भी विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।