-मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के भिवानी प्रभारी सुनील कुमार की अगुवाई में की छापेमारी
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश) मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रोहतक की स्वास्थ्य विभाग व भिवानी पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती देर सांय सोमवार को भिवानी जिला के गांव ईशरवाल में श्योराण डायग्नोस्टिक सेंटर पर छापेमारी की। इस दौरान राजेंद्र सिंह द्वारा अपने श्योराण डायग्नोस्टिक सेंटर में मरीज बलकेश व कपिल को दाखिल कर उनका इलाज किया जा रहा था। राजेन्द्र द्वारा मौका पर इलाज के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली दवाईयों की खरीद व बेचने के संबध में बिल, रिकॉर्ड व डिग्री मांगने पर राजेंद्र ने बताया कि उन्होंने डी-फामेर्सी की हुई है, परंतु वह कोई डॉक्टर की डिग्री पेश नहीं कर पाया।
इसी प्रकार गांव ईशरवाल के बस स्टैंड पर स्थित जनता अस्पताल पर भी छापेमारी की गई। इस दौरान वहां सतीश द्वारा अपने अस्पताल में मरीज मुख्त्यारी देवी को दाखिल करके इलाज किया जा रहा था। सतीश द्वारा इलाज के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली दवाईयों की खरीद व बेचने के संबध में बिल, रिकॉर्ड व डिग्री मांगने पर सतीश ने बताया कि उन्होंने डी-फामेर्सी की हुई है, परंतु वह कोई डॉक्टर की डिग्री पेश नहीं कर पाया। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया गया तथा राजेंद्र व सतीश को हिरासत में ले लिया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।