-11 राऊंड फायरिंग से टूटे सेंटर के शीशे, बच्चे व स्टाफ दहशत में
कुरुक्षेत्र/लाडवा। (सच कहूँ/देवीलाल बारना) धर्मनगरी में अपराधियों के हौंसले इस कद्र बुलंद हैं कि दिनदिहाड़े फायरिंग कर फरार हो जाते हैं। घटना मंगलवार दोपहर की है जब लाडवा एक आईलेट्स सेंटर पर दो नकाबपोश ताबड़तोड़ गोलियां दाग कर फरार हो गए। फायरिंग के समाचार से पूरा लाडवा के लोग सकते में आ गए। वहीं लाईलेट्स सेंटर के अंदर मौजूद स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी भी घबरा गए।
पुलिस को सूचना दी गई, कुछ ही देर में जिला पुलिस मौके पर पहुंच गई व जांच में जुट गई। पुुलिस द्वारा सेंटर मालिकों से पूछताछ की जा रही है वहीं अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है। सेंटर के निदेशक राजीव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया उस वक्त वे सेंटर पर मौजूद नही थे। यहां उनका मैनेजर था। इतनी बड़ी घटना के कारण उनका स्टाफ व बच्चे घबरा गए।
उन्होने मांग करते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से सनसनी फैल जाती है ऐसे में अपराधियों को पकड़ा जाना चाहिए। पुलिस मौके पर जांच कर रही है। वहीं मैनेजर सुनील कुमार ने कहा कि दो बाईक सवार उनके सेंटर के सामने आए व पहले उन्होने हवाई फायर किए उसके बाद शीशे पर फायर करने शुरू कर दिए। वे दोना मुंह पर नकाब पहने हुए थे व सप्लेंडर मोटरसाईकिल पर सवार थे। उन्होने लगभग 11-12 फायर किए उसके बाद दोनो मौके से फरार हो गए।
मामले की गहनता से जांच जारी: एएसपी
मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करण गोयल ने कहा कि लाडवा के आईलेट्स सेंटर में फायरिंग हुई है। पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है। सेंटर मालिक से पूछताछ की गई है उनका कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नही है। इसके अलावा भी तथ्य जुटाए जा रहे हैं। तथ्यों में जो सामने आता है, उस आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होने कहा कि अपराधियों को बख्शा नही जाएगा। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।