बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हार्ट टू हार्ट एमएसजी पार्ट-15 में आमजन से तेजी से बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए एक ही बच्चे का संकल्प लेने का आह्वान किया। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि सबको बहुत-बहुत आशीर्वाद। आज विश्व जनसंख्या दिवस है तो सबको सोचना चाहिए, जिस तरह बाढ़ आती है आज इस धरा पर जनसंख्या की बाढ़ आ रही है। दिनोंदिन इस बाढ़ की वजह से बहुत कुछ बदलता जा रहा है। प्रकृति खत्म होती जा रही है और इन्सानियत खत्म होती जा रही है। जितने लोग ज्यादा हो रहे हैं धरती पर, उतने झगड़े बढ़ रहे हैं, टैंशनें बढ़ रही हैं, चिंताएं बढ़ रही हैं, बीमारियां बढ़ रही हैं। तो ये बहुत जरूरी है कि जनसंख्या को कंट्रोल किया जाए। जैसे अगर आपका एक बच्चा है और सामने वाले का भी एक है तो दो घर से एक घर हो गए, उससे आपका फाइनेंशियली भी फायदा है। कहां दो जगह बंटा था, कहां दोनों एक हो गए, दोनों की जो प्रॉपर्टी है वो एक को ही आ गई। इसी तरह आप सोचने की कोशिश करें। जनसंख्या कंट्रोल करना अति जरूरी है।
बेटी से वंश क्यों नहीं चल सकता?
पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि कई लोग ये कह देते हैं कि गुरु जी अगर एक बेटी हो तो। क्या बेटी से वंश नहीं चलता? जो लोग कहते हैं कि बेटी से वंश नहीं चलता, उन्हें सोचना चाहिए कि बेटियां और बेटों में फर्क कहां हैं? हम आप लोगों से सवाल पूछते हैं, बेटे के अंदर खून किसका होता है? माँ-बाप का। बहु दूसरी आती है और जब बच्चा होता है तो वो वंश चला सकते हैं, यही कहा जाता है ना। तो बेटी के अंदर खून किसका है? माँ-बाप का, दामाद दूसरा आता है तो उनका बच्चा वंश क्यों नहीं चला सकता? या तो ये कहिये कि बेटी की रगों में आपका खून नहीं दौड़ता, सिर्फ बेटे के दौड़ता है। क्या ऐसा है? नहीं। बेटे के अंदर भी माँ-बाप का खून दौड़ रहा है और बेटी के अंदर भी सेम माँ-बाप का खून दौड़ रहा है। तो अगर बेटे के बच्चे से वंश चल सकता है तो बेटी के बच्चे से वंश क्यों नहीं चल सकता? जरा सोचिये, विचार कीजिये। तो ये रूढ़िवादी विचारों में मत पडिये, इन चक्करों में मत पड़िए।
जनसंख्या विस्फोट से बढ़ जाएंगे अनेक परेशानियां
पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि एक बच्चा काफी है। उसे पढ़ाईये, लिखाइये, टैंशन फ्री रहेंगे आप, चिंता मुक्त रहेंगे। बहुत से खर्चे कम हो जाएंगे और सबसे बड़ी बात जनसंख्या विस्फोट अगर यूं ह चलता रहा तो इस धरा पर बहुत सारी परेशानियां खड़ी हो जाएंगी। बेरोजगारी बढ़ जाएगी, उससे टैंशन बढ़ जाएंगी, चिंताएं बढ़ जाएंगी, लड़ाई-झगड़े बढ़ जाएंगे और ज्यादातर जो लड़कों के चाह्वान हैं, वो ही जनसंख्या को ज्यादा बढ़ावा दे रहे हैं। अब दो बेटियां हो गर्इं, एक चांस और लेते हैं। तीसरी भी बेटी हो गई, एक और लेते हैं। यूं करते-करते चार-पाँच, चार-पाँच बच्चे हो जाते हैं और जब पालन पोषण की बात आती है, प्रोपरली, सही तरीके से आप उनका पालन पोषण नहीं कर पाते हैं। उनकी जगह पर सिर्फ एक बच्चा हो, चाहे वो बेटा है, चाहे वो बेटी है, उसको आप बहुत बढ़िया ढंग से पालेंगे, पोसेंगे, बड़ा बनाएंगे, अच्छे संस्कार देंगे और वो आने वाले समय में देश का भी भविष्य बनेगा। वो आने वाले समय में आपका नाम रोशन करेगा। इसलिए आज से आप लोग ये सोचें, विचारें और प्रण करें कि हमने कंट्रोल करना है, जनसंख्या को बढ़ने से रोकना है।
दिमाग से भी काम लीजिये
पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि कई बार सोचते हैं कि मेरे एक के सोचने से क्या हो जाएगा? बाकी लोग तो सोचते नहीं, कहते हैं ना कि बूंद-बूंद से समुन्द्र भर जाता है, तालाब भर जाता है। तो इसी तरह एक आदमी सोचे, आपने ने पहल कर दी तो सारे आप ही तो हैं, सभी ने पहल कर दी। आप अपने बारे में सोचिये, विचार कीजिये, बहुत फायदा है। पूरे विश्व में आज जनसंख्या बड़ी तेजी से बढ़ रही है, खास करके हमारे देश में। पढ़े लिखे भी ऐसे सज्जन हैं कुछ जो इस तरफ ध्यान नहीं देते, वो कहते हैं कि जी, भगवान की औलाद हैं, भगवान देने वाला है। तो भगवान तो देता ही जाएगा, भगवान ने ये जो दिमाग दिया है सर्वोत्तम है, सर्वश्रेष्ठ है, इसकी सोच से हम अपने कर्म अच्छे-बुरे बना सकते हैं। तो इसको काम में लीजिये, सोचिये, विचार कीजिये, क्योंकि जनसंख्या बढ़ने से सारी प्रकृति में भी बदलाव आ रहा है। मकान बनाने पड़ रहे हैं, जंगल कट गए हैं और उनके कटने से मौसम में परिवर्तन आ रहे हैं। कहीं भूकंप आ रहा है, कहीं तूफान आ रहे हैं, प्रकृति का कहर टूट रहा है, बरस रहा है। तो हमारी तो यही गुजारिश है आप सबसे कि आप पहल कीजिये, कंट्रोल कीजिये, यकीन मानिये बड़ा सुख मिलेगा, बड़ी शांति मिलेगी। कहां चार-पाँच को पालना-पोषणा और कहां एक का पालन पोषण करना। आप भी सुखी रहेंगे और वो बच्चा भी बहुत ही अच्छा नागरिक बनेगा, बहुत ही अच्छा इन्सान बनेगा। तो सोचकर इन विचारों को अपने अमल में लेकर आएं, आप अमल करके देखिये जरूर सुख मिलेगा, जरूर शांति मिलेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।