-सरसा में गीतांशु ने 99.73 और नमन ने 99.57 परसेंटाइल की हासिल
-उत्तीर्ण विद्यार्थी अब अगस्त में देंगे जेईई एडवांस की परीक्षा
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जाम (जेईई) मेंस प्रथम चरण का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। जेईई मेंस की परीक्षा में जेईई मेंस में गीतांशु बांसल ने 99.73 परसेंटाइल और नमन अग्रवाल ने 99.57 परसेंटाइल की हासिल किए हैं। इसी के साथ तुषार वर्मा ने 99.56 परसेंटाइल, गुरुवित ने 99.46 परसेंटाइल, प्रतिक ने 99.45 परसेंटाइल, अभिमुन्य ने 99.20 परसेंटाइल, अजीत सिंह ने 99.03 परसेंटाइल हासिल किए हैं।
विद्यार्थियों ने सरसा में आकाश इंस्टीटयूट में पढ़ाई की। जेईई मेंस प्रथम चरण की परीक्षा जून के अंतिम सप्ताह में हुई थी। अब ये विद्यार्थी अगस्त में जेईई एडवांस की परीक्षा देंगे। जेईई एडवांस की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर भारत की 23 आइआइटी में से किसी एक में दाखिला मिलेगा।
विद्यार्थियों को किया सम्मानित
जेईई मेंस की परीक्षा पास करने वाले गीतांशु बांसल व नमन अग्रवाल सहित अन्य विद्यार्थियों को आकाश इंस्टीटयूट में सम्मानित किया गया। उनके अभिभावकों को डायरेक्टर, सभी टीचर्स ने बधाई दी और जेईई एडवांस की तैयारी पूरे जोर से करने के लिए प्रेरित किया। इंस्टीटयूट के सीनियर अकेडमिक निदेशक विकास फुटेला व ब्रांच मैनेजर मुकेश मेहता ने विद्यार्थियों से कहा कि कड़ी मेहनत से कोई भी मंजिल हासिल की जा सकती है।
तैयारी पर रहा ध्यान शादी समारोह में नहीं गया
जेईई मेंस की परीक्षा परीक्षा में 99.57 परसेंटाइल हासिल करने वाले नमन अग्रवाल ने बताया कि इंस्टीटयूट में रहकर पढ़ाई की थी। यहां पर जो पढ़ाई करने के बाद घर पर सात से आठ घंटे तक पढ़ाई करता था। मेरे पिता अजय अग्रवाल निजी स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत है। वह भी पढ़ाई में मदद करते थे। इसी के साथ पढ़ाई के दिनों में इंटरनेट मीडिया से दूरी बनाए रखी। वहीं रिश्तेदारी में हुए शादी समारोह के अंदर भी नहीं गया। जब पढ़ाई करते समय बोरियत महसूस करता था। इसके बाद कुछ समय के लिए क्रिकेट खेलने चला जाता था। आज जैसे ही परीक्षा परिणाम देखा बहुत ही खुशी मिली।
देर रात तक करता था पढ़ाई
सरसा के राजकुमार के बेटे तुषार वर्मा ने जेईई मेंस की परीक्षा में 99.56 हासिल किए हैं। तुषार वर्मा ने बताया कि जेईई मेंस की परीक्षा को लेकर देर रात्रि तक पढ़ाई करता था। घर के सदस्य कई बार उठकर देखते थे। पढ़ाई करते हुए मिलता था। आज कड़ी मेहनत का नतीजा परीक्षा परिणाम देखकर मिला है। क्योंकि मेहनत से हर मंजिल हासिल कर सकते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।