चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढ़ा को पंजाब की भगवंत मान सरकार की सलाहकार कमेटी का प्रमुख नियुक्त किया गया है। 11 नवंबर 1988 को जन्मे राघव चड्ढा बहुत कम समय में राजनीति के शिखर पर पहुंचे। वर्तमान में पंजाब से राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष और दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं।
पेशे से वह चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। बता दें, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विभिन्न विभागों के साथ बैठकें करने के बाद एक सलाहकार कमेटी का गठन किया था। यह कमेटी पूरी तरह से एडहाक कमेटी होगी और सरकार को केवल कामकाज में सुझाव देगी। मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ ने इस बाबत आदेश जारी किए थे। उन्होंने कमेटी के गठन को लेकर जो शर्तें और नियम तय किए हैं ।
उसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि यह कमेटी एडहाक होगी और केवल जनता से जुड़े मामलों को लेकर सरकार को सुझाव देगी। इस कमेटी का एक चेयरमैन और कुछ सदस्य होंगे जिन्हें समय समय पर सरकार की ओर से नियुक्त किया जाएगा। कमेटी के चेयरमैन व सदस्यों को किसी भी किस्म का वेतन, भत्ते और अन्य खर्चे नहीं दिए जाएंगे। अब इस कमेटी का चेयरमैन राघव चड्ढ़ा को नियुक्त कर दिया गया है।
दिल्ली से हुई स्कूली शिक्षा
राघव चड्ढ़ा की स्कूल शिक्षा दिल्ली के बाराखंभा रोड स्थित माडर्न स्कूल में हुई। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया से चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई की, जिसके बाद वे सर्टिफिकेशन कोर्स के लिए लंदन स्कूल ऑफ इकोनामिक्स गए। अपने शुरूआती करियर में उन्होंने कई नामी कंपनियों में काम किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।