सरसा में 16 केन्द्रों पर 399 बच्चों को पढ़ाया जाएगा
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में समग्र शिक्षा अभियान के तहत सरकारी स्कूलों से आउट आफ स्कूल और ड्राप आउट बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कार्य शुरू किया जाएगा। सरकारी स्कूलों से ड्राप आउट विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए विशेष केंद्र खोले जाएंगे। इसके तहत सरसा जिले में 16 विशेष केंद्रों पर 399 बच्चों को पढ़ाने का कार्य किया जाएगा। स्कूलों में पढ़ाई से वंचित 5 से 14 साल के आउट आफ स्कूल और ड्राप आउट बच्चों को विशेष केंद्रों में नामांकन कराकर शिक्षित किया जाएगा। चिह्नित बच्चों शैक्षिक सत्र 2022-23 में नामांकन के लिए पहले चरण में अभियान 16 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा।
ईंट भट्ठा पर काम करने वालों के बच्चों को भी पढ़ाया जाएगा
दूसरे चरण की शुरूआत एक से शुरू होकर 30 नंबर तक चलेगा। इसमे ईंट-भट्ठा, खादानों में काम करने वाले बच्चों का चिन्हित कर उनका नामांकन कराया जाएगा। योजना के तहत बच्चों का चिन्हित कर उनकी उम्र के मुताबिक कक्षाओं में प्रवेश दिलाना है। ऐसे बच्चों को विशेष प्रशिक्षण दिलाने की भी व्यवस्था की जाएगी। चिह्नांकन के लिए शिक्षकों को बाकायदे सर्वे प्रपत्र उपलब्ध कराया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।