चौपटा (सच कहूँ न्यूज)। शिव मंदिर धर्मशाला नाथूसरी चौपटा में सिरसा जन कल्याण मंच की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले में बढ़ते नशे को जड़ से खत्म करने पर विचार विमर्श किया गया। जीपीएस किंगरा की अगुवाई में आयोजित बैठक में नाथूसरी चौपटा क्षेत्र से कई गांवों के ग्रामीणों ने भाग लिया । जिसमें सभी ने एकमत से नशे को खत्म करने के लिए हर संभव सहयोग देने का वादा किया।
बैठक में बलराम सहारण शक्कर मंदोरी, लीलाधर सहारण जसानिया, दीवान सहारण, त्रिलोचन चंद पूनिया हजीरा, जनता यूथ क्लब के प्रधान विद्याधर जांगड़ा, जतिन साईं, राममूर्ति रामपुरा ढिल्लों, वेद सहारण, गौतम मेहता, जगत परदेसी, ओम प्रकाश डूडी जमाल, वेदपाल कसनिया, कुलवंत सिंह संदीप कासनिया, सुरजीत बढ़जाती रामपुरा ढिल्लों, विनोद जमाल, अजय ज्यानी जमाल, सतपाल डूडी, सुनील कुमार बेगू , मंगतराम बेगू, सुनील, उग्रसेन बेनीवाल रायपुर, मेहरचंद शाहपुर बेगू , अमनदीप, डॉक्टर सुरेश शाहपुरिया, भगत सिंह जोड़कियां , जगदीश बेनीवाल चाडीवाल, कुलदीप सुथार, जगदीश रुपावास, इंद्रपाल रामपुरा ढिल्लों , सतबीर कासनिया, कुलदीप कासनिया, नरेश श्योरान मोड़िया खेड़ा, सुनील कुमार शक्कर मंदोरी, सुरजीत सतवीर सहारण शक्कर मंदोरी ने कहा की क्षेत्र में नशा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है और गांव में हर दिन कोई ना कोई नौजवान नशे के कारण मौत की आगोश में सोते जा रहे हैं
इसको रोकने के लिए पुलिस प्रशासन को भी कड़े कदम उठाने चाहिए और ग्रामीणों को जागरूक होकर नशे के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी। सोमवार को कमेटी सिरसा के एसपी से मिलकर नशे को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का आग्रह करेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।