बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने आज इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की, जिसमें सोहने सतगुरू का नया स्वरूप आया। साध-संगत ने पूज्य गुरु जी के दर्श-दीदार कर अपने-अपने ढंग से खुशियां मनाई। आइये साध-संगत जी पूज्य गुरु जी के नए स्वरूप के करते हैं दर्शन….
Saint Dr. MSG ने किया 140वें मानवता भलाई कार्य का आगाज
- अब रोजाना खाना खाने से पहले एक रोटी जीव-जन्तुओं के लिए निकालेगी साध-संगत
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का हर क्षण सृष्टि के भले को समर्पित है। इसी क्रम में पूज्य गुरु जी ने 140वें मानवता भलाई की शुरूआत करते हुए आह्वान किया खाना खाने से पहले एक रोटी किसी जीव-जन्तु के लिए जरूर निकालेंगे। इस मुहिम से भूख से व्याकुल कीड़े-मकौड़े, पक्षियों, गलियों में घूमती गाय, कुत्ते आदि जीव-जन्तुओं को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। पूज्य गुरु जी आह्वान पर शुक्रवार सुबह से ही डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने मुहिम पर अमल करना शुरू कर दिया। इसके तहत खाने से पहले परिवारों के सदस्यों ने एक रोटी निकाली और जीव-जन्तुओं को खिलाई।
गौरतलब है कि इससे पहले पूज्य गुरु जी के पावन दिशा-निर्देशन में डेरा सच्चा सौदा की करोड़ों साध-संगत जरूरतमंदों को राशन, गरीब मरीजों का उपचार करवाना, जरूरतमंद निराश्रयों के मकान बनाकर देना, गरीब परिवारों की बेटियों की शादियों में आर्थिक सहयोग देना, छत्तों और अपने आसपास पक्षियों के लिए दाना-पानी के सकोरे रखना, जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए रक्तदान करना सहित 139 मानवता भलाई के कार्य निरंतर कर रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।