10वीं परीक्षा परिणाम : मेरिट में जगह बनाने वाली नियामत-ए-मीत इन्सां सम्मानित

10th Exam Result

90 से 80 फीसदी अंक प्राप्त करने वालों की भी की हौंसला अफजाई

बरनाला(सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड मोहाली द्वारा दसवीं श्रेणी के घोषित किए परिणामों में सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल बरनाला की छात्रा नियामत-ए-मीत इन्सां ने मैरिट में अपनी जगह बनाकर न सिर्फ अपने विद्यार्थियों का बल्कि जिले का नाम भी पंजाब भर में रोशन किया है। जिसके बदले शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा नियामत-ए-मीत इन्सां का का विशेष तौर पर सम्मान किया गया। स्कूल प्रिंसीपल विनसी जिन्दल ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी सरबजीत सिंह तूर के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा की गई मेहनत रंग लाई है, जिसकी मिसाल स्कूल की दसवीं श्रेणी की नियामत-ए-मीत इन्सां पुत्री हेमंत मित्तल ने 97.5 प्रतीशत अंक प्राप्त करते पंजाब मैरिट लिस्ट में दसवां स्थान प्राप्त कर पेश की है।

जिसका विभाग की तरफ से उप जिला शिक्षा अधिकारी सैोंडरी हरकंवलजीत कौर और स्कूल स्टाफ द्वारा विशेष तौर पर सम्मान किया गया है। जिसके तहत उप जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा छात्रा नियामत-ए-मीत इन्सां को 2100 रुपए का ईनाम और एक सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके रुचिका गोयल, नीरज रानी, अपराजित, जगराज सिंह, नीरज, आशा रानी, कमलदीप, नीना गुप्ता, रुपिन्दरजीत सिंह नीतू सिंगला, कमलदीप, हरविन्दर सिंह और समूह स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।