बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने जब लाइव दर्शन दिए तो साध-संगत का दिल खुशी से झूम उठा। पूज्य गुरु जी जैसे ही लाइव आए तो साध-संगत ने नारे के साथ अपने सतगुरु का स्वागत किया। वहीं कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर पूजनीय हजूर पिताजी की ये वीडियो क्लिप जमकर वायरल हुई। पूज्य पिताजी के बरनावा आश्रम में आगमन की खुशी में समस्त साध-संगत ने जगह-जगह पर विभिन्न तरीकों से खुशी का इजहार कर मिठाई बांटी। साध-संगत ने कहा कि दर्शनों के बिना वर्षों से तड़प रही रूह को सुकून मिल गया।
पूज्य गुरु जी के दर्शन के बाद हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लंबे समय से बस यही तड़प लगी हुई थी कि हमारे पूज्य गुरु जी हमारे बीच में आएं और हमें दर्शन दें। हमारी मुराद आखिर पूरी हो गई। पूज्य गुरु जी के दर्शन कर जो खुशी हुई उसे बयां करना नामुमकिन है।
मोहित शर्मा (दिल्ली)।
हम काफी समय से सोहने सतगुरु जी की एक झलक पाने के लिए तरस रहे थे। पूज्य गुरु जी ने समस्त साध-संगत को दर्शन देकर खुशी से सराबोर कर दिया। हम अपने सतगुरु का ऋण कभी नहीं उतार सक ते। सतगुुरु के हर कदम में राज होता है। ये हमारे मुर्शिद ने खुद ही अपने वचनों में जाहिर भी कर दिया। दर्शन करके यूं लगा जैसे दर्शन के बगैर मुद्दतेंगुजर गर्इं थीं।
देशपाल राठी (मेरठ)।
‘‘पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के बरनावा में पधारने और लाइव दर्शन देने के बाद मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। पूज्य गुरु जी द्वारा चलाया गया 140 वां मानवता भलाई कार्य बहुत शानदार है। आज से ही हमने इस कार्य को करना शुरू कर दिया है।
राजु त्यागी (मुज्जफरनगर)।
‘‘बठिंडा। ब्लॉक बठिंडा के एरिया नई बस्ती के सेवादार तेजिंद्र सिंह जौड़ा इन्सां द्वारा नई बस्ती, गली नंबर 6, में अपनी नई दुकान जेएसएस ज्वैलर्स के उद्घाटन अवसर पर डेरा सच्चा सौदा की पवित्र मर्यादानुसार नामचर्चा करवाई गई। इस मौके पर ब्लॉक बठिंडा के सेवादार जौड़ा को शुभकामनाएं देते हुए। तस्वीर एवं विवरण : सुखनाम’’
‘‘बठिंडा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमन की खुशी में ब्लॉक बठिंडा के एरिया लाल सिंह नगर की सेवादार बहन अंजू इन्सां पत्नी राकेश इन्सां द्वारा अपने घर में नामचर्चा करवाई गई। इस मौके पर जरुरतमंद परिवारों को राशन देते हुए पारिवारिक सदस्य और जिम्मेवार।’’
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।