सुनाम उधम सिंह वाला(सच कहूँ/कर्म थिंद)। आज नामचर्चा ब्लॉक सुनाम के गांव रामगढ़ जवंधे में सम्पन्न हुई। यह नामचर्चा गांव की समूह साध-संगत द्वारा पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमन की खुशी में करवाई गई। नामचर्चा की शुरुआत भंगीदास बीरबल सिंह इन्सां द्वारा पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर की गई। कविराज भाईयों द्वारा शब्दवाणी की गई और संतों-महात्माओं के पवित्र अनमोल वचन पढ़कर साध-संगत को सुनाए गए। नामचर्चा उपरांत गांव की समूह साध-संगत द्वारा 3 अति जरुरतमंद परिवारों को महीनेभर का राशन दिया गया।
इस मौके पर जिम्मेवार सेवादार भाईयों ने कहा कि साध-संगत पूज्य गुरुजी के आगमन की खुशियां बड़े ही उत्साहपूर्वक मना रही है। उन्होंने कहा कि अब साध-संगत पहले से भी अधिक मानवता भलाई कार्यों में जुट गई है, जिसके चलते आज गांव की समूह साध-संगत द्वारा तीन जरुरतमंद परिवारों को राशन दिया गया है और साध-संगत अनेक मानवता भलाई कार्य बड़े उत्साह के साथ कर रही है। उन्होंने आगे कहा के पूज्य गुरुजी द्वारा हरेक को खुशी-गमी के मौके पर जरुरतमंदों की मदद के लिए प्रेरित किया गया है। इस अवसर पर स्वर्ण सिंह इन्सां, चमकौर सिंह इन्सां, रुड़ा सिंह इन्सां, राम सिंह इन्सां, गोल्डी सिंह इन्सां, बहन अमरजीत कौर इन्सां, बहन मनजीत कौर इन्सां और सहित साध-संगत उपस्थित रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।