हादसे वाली जगह से सैकड़ों की तादाद में बच्चे करते हैं आवागमन
ऐलनाबाद (सच कहूँ न्यूज)। शहर के ममेंरा रोड पर स्थित पशु चिकित्सालय के पास वीरवार देर शाम को एक नंदी सीवर का मेनहोल खुले होने की वजह से मौत का शिकार होते-होते बचा। जैसे ही राहगीरों व आस पड़ोस के दुकानदारों को इसके बारे में भनक लगी। तब वहां पर शोर मच गया और लोगों का जमावड़ा इकट्ठा हो गया। वहां पर मौजूद लोगों ने शहर की समाजसेवी संस्था लकड़मंडी एसोसिएशन, बीमार गोवंश उपचार आश्रम व नवनियुक्त चेयरमैन राम सिंह सोलंकी को दूरभाष पर सूचना दी। सूचना पाकर सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मंडल ने अपने साथियों व नवनियुक्त चेयरमैन राम सिंह सोलंकी ने अपने साथी अनिल कीकर के साथ व नगरपालिका कर्मचारियों को जेसीबी मशीन के साथ भेज कर नंदी को निकलवाने का कार्य शुरू करवाया।
श्री कृ ष्णा गौशाला के फौजी भाई,लक्कड़ मंडी एसोसिएशन के रूणा राम, अमित सोनी, रमेश मोटर वाला व अनिल कीकर ने अपनी जान की परवाह न करते हुए सीवर में उतर कर इस नदी को निकाल कर तुरंत बीमार गोवंश उपचार आश्रम की गो एंबुलेंस में डालकर गो चिकित्सालय पहुंचाया। समाजसेवी रतन कु मार शेखावत ने इस दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा कि यह ऐलनाबाद शहर का दुर्भाग्य है कि यहां पर बड़े-बड़े सीवरेज के गंदे नाले सरेआम खुले पड़े हैं और शहर में घूम रहे बेसहारा पशुओं को अपनी जान देने का निमंत्रण दे रहे हैं। समाजसेवी राम अवतार पारीक,मनोज शर्मा,गंगा सिंह, विजय कु मार पटीर ने समाज सेवी संस्थाओं का इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया और नगपालिका से इस सीवर के मेनहोल पर ढक्कन लगा कर तुरंत बंद करवाने का आग्रह किया ताकि आगे से इस तरह की कोई दुर्घटना घटित ना हो।
निजी स्कू ल नजदीक होने से बच्चों का रहता है दिन प्रतिदिन आवागमन
घटनास्थल के पास ही निजी स्कूल होने के कारण यहां से रोजाना सैकड़ों की तादाद में बच्चे आवागमन करते हैं। इस घटना को देखकर अभिभावकों के मन में भी भय का माहौल पैदा हो गया है कि कहीं उनके बच्चों के साथ ऐसी कोई घटना ना हो जाए। उन्होंने भी इस गंदे नाले को स्थाई रूप से इसकी सफाई करवा कर ऊपर से बंद करवाने की मांग की है। नवनिर्वाचित नपा प्रधान राम सिंह सोलंकी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शहर के अंदर जहां भी गंदे पानी की निकासी के खुले नाले हैं उन सभी पर लेंटर लगाकर पुख्ता बंदोबस्त किया जाएगा ताकि आगे से दोबारा ऐसा हादसा ना दोहराया जा सके।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।