कुरुक्षैत्र(सच कहूँ, देवीलाल बारना)। डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक पिपली के सेवादार लगातार गर्भवती महिलाओं को घर-घर जाकर पौष्टिक आहार भेंट कर रहे हैं। इसी कड़ी में सेवादारों ने गांव खेड़ी मारकंडा में किराए के मकान में रह रही गर्भवती महिला सविता को देशी घी, फल, दालें, भुने हुए चने व अन्य पौष्टिक आहार भेंट किया है। ब्लॉक के 15 मैंबर राजीव इन्सां व सेवादार जनक राज इन्सां ने बताया कि विगत दिनों ही पूज्य गुरु जी ने मानवता भलाई के 140वें कार्य की शुरूआत की है जिसके तहत अति जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार देना है ताकि गर्भवती के पेट में पल रहा बच्चा स्वास्थ पैदा हो। इसी के चलते ब्लॉक पिपली की साध संगत लगातार इस प्रकार के कार्य कर रही है।
ब्लॉक भंगीदास राजकुमार मैहता ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की साध संगत पूज्य गुरु जी द्वारा शुरू किए गए 139 मानवता भलाई के कार्यों को लगातार कर रही है। पूज्य गुरु जी द्वारा साध संगत को इन्सानियत की सेवा करने की प्रेरणा दी जाती है। वहीं गर्भवती महिला सविता ने पूज्य गुरु जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे धन्यवादी हैं कि उसके लिए साध संगत द्वारा पौष्टिक आहार का प्रबंध किया है। डिलीवरी होने तक साध संगत ने पौष्टिक आहार देने का जिम्मा स्वयं संभाला है। इस मौके पर सेवादार बहन रोजी इन्सां, सुमन इन्सां, सुदेश इन्सां, काजल इन्सां व सिम्पी इन्सां भी मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।