पीलीबंगा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां इंस्टाग्राम पर हर रोज नया वीडियो पोस्ट कर रहे हैं जिसमें पूज्य गुरू जी अलग ही अंदाज में दिख रहे हैं। वीडियो में पूज्य गुरू जी आज घोड़े को चारा खिलाते हुए नजर आ रहे हैं। सोहने सतगुरू के प्यारे मनमोहक स्वरूप को देखकर साध-संगत खुशी में झूम उठी । वहीं डबलीराठान के नामचर्चा घर में विशेष ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा रविवार शाम को आयोजित हुई। ब्लॉक भंगीदास सतीश मितल इन्सां, 15 सदस्यीय कमेटी के भगवानदास इन्सां, नगर भंगीदास टहल सिंह इन्सां व डबलीराठान के सेवादार मनदीप इन्सां के अनुसार नामचर्चा में कविराज गौरव इन्सांं ने विनती शब्द प्रस्तुत किया। इसके बाद कविराज निखिल इन्सां, रधेश्याम, प्रदीप, अशोक, जगतपाल, मेवासिंह, रोबिन, विजय, तरसेम सिंह, जीतसिंह, मास्टर मोमनचंद, कुलवीर सिंह व भगवान दास ने भजनों के माध्यम से सतगुरू की महिमा सुनाई।
ब्लॉक भंगीदास सतीश मितल ने पूज्य एमएसजी के प्रत्येक दिन इंस्टाग्राम व यू टयूब चैनल पर लाइव होने की बात कही। उन्होंने साधसंगत ने पूज्य एमएसजी के लाइव वचनों को सुनकर जीवन को निहाल करने का संदेश दिया। सतीश ने बताया कि पूज्य गुरूजी के हुक्मानुसार सप्ताह में दो बार स्थानीय व महीने में दो बार ब्लॉक की नामचर्चा करने का संदेश साधसंगत को दिया। नामचर्चा में बहिनों ने जागो निकालकर तथा नाच गाकर खुशियां मनाई। रंग रंगीले परिधानों में सजी बहिनों के सिर पर श्रृंगारित जागो देखते ही बनती थी। डेरा अनुयायियों के उत्साह से पूरा पांडाल गुरूमय हो गया। नामचर्चा में पीलीबंगा व डबलीराठान की साध-संगत ने शिरकत की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।