- सरसा (सच कहूँ न्यूज)। देश व समाजहित में पूरे विश्व में 139 मानवता भलाई कार्य शुरू करने वाले डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी ने हमेशा इंसानियत व देश को सर्वोपरि रखा है। पूज्य गुरु जी के एक आह्वान पर करोड़ों लोग नशा व बुराईयां छोड़कर सच्चाई? व इंसानियत के मार्ग पर चल रहे हैं।?ऐसे में सच्चे पीर-फकीर, संत-महापुरुषों पर बुराइयों के नुमार्इंदे किसी न किसी तरह झूठे आरोप लगाते रहते हैं, लेकिन सच्चे पीर फकीर के शिष्यों का अटूट विश्वास न कभी टूटा है और न कभी टूटेगा।
पूज्य गुरु जी सोशल मीडिया पर लाइव होकर साध-संगत को पावन दर्शनों से निहाल कर रहे हैं। साध-संगत अपने प्यारे मुशिद-ए-कामिल की एक झलक पाने के लिए टकटकी लगाकर इंतजार करती है। जैसे ही पूज्य गुरु जी लाइव आते हैं, बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक और डेरा श्रद्धालु उनके साथ जुड़ जाते हैं। रोजाना ही साध-संगत पूज्य गुरु जी के वचनों पर चलते हुए मानवता भलाई कार्यों को गति दे रही हैं। हम पूज्य गुरु जी के पावन चरणों में अरदास करते हैं कि प्यारे सतगुरु जी हमेशा अपने चरणों से लगाए रखना और जो लोग रास्ता भटक गये हैं उनका भी भला करना।
-चेत सिंह इन्सां, बठिंडा।
पूज्य गुरु जी सोशल मीडिया द्वारा रोजाना साध-संगत को दर्शन देकर निहाल कर रहे हैं। पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर पूज्य गुरु जी ने राष्टÑीय स्तर के वालीबॉल खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए एक पोस्ट शेयर की थी जिसे साध-संगत द्वारा बेहद ज्यादा पसंद किया गया। पूज्य गुरु जी पहले से भी ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं। पूज्य गुरु जी ने साध-संगत को भी फिट रहने और अपना वजन घटाने और कंट्रोल करने के लिए मार्गदर्शन भी किया। पूज्य गुरु जी अपने बच्चों का किस तरह ख्याल रखते हैं, वर्णन नहीं किया जा सकता।
-सचविंद्र कौर इन्सां, बठिंडा।
पूज्य गुरु जी जब से बरनावा (यूपी) आश्रम पधारे हैं, साध-संगत की हर रोज दीवाली हुई पड़ी है। साध-संगत अपने-अपने तरीकों के साथ अपने-अपने ब्लॉकों में खुशियां मना रही हैं। पूज्य गुरु जी के दर्शन करके रुह की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा। हर समय दिल में एक ही तड़प रहती है कि पूज्य गुरु जी के दर्शन करते रहे। जब पूज्य गुरु जी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हैं या लाइव आते हैं तो तब तक दिल को सुकून नहीं मिलता और फिर से दर्शन करने की भूख बढ़ जाती हैं।
-परमजीत कौर इन्सां, बठिंडा।
साध-संगत द्वारा पूज्य गुरु जी के देह रुप में दर्शनों को लेकर साध-संगत रोजाना अरदास कर रही थी कि पूज्य गुरु जी जल्द देह रुप में हमारे बीच आएं, जिसे परवान करते हुए पूज्य गुरु जी ने साध-संगत को दर्शनों से निहाल कर दिया। पूज्य गुरु जी अपने दर्शनों के साथ साध-संगत के तपते हृदयों में ठंडक पहुंचा रहे हैं। पूज्य गुरु जी पर हमारा विश्वास दिन-प्रतिदिन दृढ़ हो रहा है। साध-संगत एड्म ब्लॉक और जिम्मेवार सेवादारों के साथ मिलकर मानवता भलाई कार्यों में दिन-रात लगी हुई है। पूज्य गुरु जी अनेक मानवता भलाई कार्यों को करने के लिए साध-संगत को प्रेरित कर रहे हैं और साध-संगत वचनों पर फूल चढ़ा रही हैं।
-सपना इन्सां, बठिंडा।
गुरू दर्शनों को प्यासी रूहों को सतगुरू का दीदार होना ही काफी है। लाईव दर्शनों के माध्यम से पूज्य गुरू जी से रूबरू हो रहे हैं। पूज्य गुरू जी इतनी दूर होकर भी हमें हमारे पास नजर आ रहे हैं। ऐसे में सतगुरू जी को कुछ और होने की बात कहने वाले लोगों की बेड़ियों में बट्टे पड़े हुए हैं। ये लोग रोजाना साध-संगत को तोड़ने के लिए नए हथकंडे अपना रहे हैं।
-बिट्टू इन्सां, श्रीगंगानगर।
नहीं छोड़ेंगे ‘पूर्ण मुर्शिद का दर, आइये जानें साध-संगत के विचार
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।