अगले डेढ़ साल में 10 लाख युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के अवसर
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा से राज्यसभा सांसद व पूर्व सैन्य अफसर जनरल डी.पी. वत्स ने अग्निपथ योजना के लाभ गिनाए तथा कहा कि युवाओं को अग्निपथ योजना को लेकर भ्रमित होने से बचना चाहिए, क्योंकि युवाओं को अग्निपथ योजना के माध्यम से भारतीय सेना से जुड़ने का बेहतरीन अवसर मिला है। वे रविवार को भिवानी स्थानीय पंडित नेकीराम सभागार में अग्निवीर गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। अग्निवीर गोष्ठी की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़ ने की।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद वत्स ने कहा कि राजनीतिक दलों ने देश को स्वार्थ की आग में झोंका दिया है। सियासी लाभ के लिए विपक्षी दलों के नेता युवाओं को भड़का रहे हैं। अग्निपथ योजना के विरोध में देश भर में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों में सेना में जाने के इच्छुक युवाओं की जगह राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता दिखाई दे रहे हैं। इस योजना के साथ-साथ सरकार ने 10 लाख भर्तियों करने की भी घोषणा की थी, जो अगले डेढ़ साल में पूरी होंगी।
भारतीय सेना में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं के लिए अग्निपथ सबसे बेहतरीन योजना
इस मौके पर वीर चक्र से सम्मानित कैप्टन भूपेंद्र सिंह ने कहा कि चार वर्ष के दौरान इन युवाओं को ना केवल फिट रहने की ट्रेनिंग दी जाएगी, बल्कि उन्हें रिस्क लेने, चरित्र निर्माण तथा देशभक्ति की ट्रेनिंग तथा कड़े अनुशासन को पालन करना भी सिखाया जाएगा। जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 18 माह में 10 लाख रोजगार देने की घोषणा की है, जिस पर अब काम शुरू हो चुका है। यह युवाओं के लिए गौरव का अवसर है कि बड़ी संख्या में युवाओं को भारतीय सेना से जुड़ने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे दुश्मन देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा बन रहे हैं। ऐसे में इजराईल की तर्ज पर सेना को मॉडर्न व जवान करने के लिए ये योजना लाई गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।