घरौंडा(सच कहूँ न्यूज)। कलवेहड़ी गांव में वर्षों पुरानी जोहड़ की समस्या का समाधान लगभग हो चुका है। यह कार्य जल्द ही पूरा होने वाला है और इसके बाद ग्रामीणों की बरसाती पानी की निकासी व गंदे पानी की समस्या खत्म हो जाएगी। यही नहीं गांव में बन रहे तालाब के चारों ओर पौधारोपण भी किया जाएगा जिससे इस स्थान का सौंदर्यीकरण होगा। विधायक हरविन्द्र कल्याण रविवार को कलवेहड़ी गांव के निमार्णाधीन तालाब के कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस मौके पर विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि सरकार प्रत्येक गांव में जल संरक्षण के कार्य को प्राथमिकता दे रही है। इसी के तहत गांवों में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों को गंदे पानी की निकासी से निजात मिलेगी और बरसाती पानी का संरक्षण भी किया जा सकेगा।
विधायक कल्याण ने कलवेहड़ी के निमार्णाधीन तालाब कार्य का किया निरीक्षण
उन्होंने कहा कि मानव जीवन के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए जल की एक-एक बूंद का संचय आवश्यक है, क्योंकि जल के बिना जीवन संभव नहीं है। देश के बहुत से इलाकों में पानी की किल्लत है। कृषि कार्यों के लिए तो दूर पीने के पानी की भी बहुत बड़ी समस्या है। हरियाणा में पानी की कमी न हो इसी उद्देश्य से वर्तमान सरकार बेहतर व्यवस्थाएं स्थापित कर रही है। जल बचाव के लिए आमजन को जागरूक भी किया जा रहा है और किसानों को भी फसल विविधिकरण अपनाने के लिए पे्ररित किया जा रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।