छावनी के विभिन्न स्थानों पर नगर परिषद् की टीम ने की छापेमारी
अंबाला छावनी (सच कहूँ न्यूज)। अंबाला छावनी के विभिन्न स्थानों पर नगर परिषद् की टीम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर छापेमारी करते हुए चालान काटे गये। नगर परिषद के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि आज सुबह हमारी टीम छावनी के गोल चक्कर, फुटबाल चौक सहित विभिन्न बाजारों में गई। यहां पर कुछ रेहड़ी वाले व दुकानदार सिंगल यूज प्लास्टिक का यूज कर रहे थे। इन लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक, पोलिथीन लेते हुए चालान किये गये और साथ ही दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई कि यदि वह फिर से प्रतिबंधित सामान का प्रयोग करेंगे तो उनके खिलाफ हम सख्त कारवाई करेंगे।
उन्होंने कहा कि एक जुलाई से सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है। लेकिन फिर भी कुछ लोग इसका प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ हमारी टीमें कारवाई कर रही है। परिषद् सचिव ने कहा कि दुकानदारों को पर्यावरण के प्रति जागरूक होना होगा। सभी लोग जानते हैं कि सिंगल यूज प्लास्टिक वातावरण के लिए खतरनाक है। यहां तक कि जब पोलिथीन का प्रयोग कर सड़कों पर फेंक दिया जाता है तो एक ओर जहां नाले नालियां बंद पड़ जाते हैं तो वहीं दूसरी ओर अगर पशु खा लेते हैं तो उनकी जान भी खतरे में पड़ जाती है। ऐसे में दुकानदारों को पहल करते हुए इन वस्तुओं का प्रयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुकानदारों को चाहिए कि वह ग्राहकों को भी जागरूक करे। वह घरों से ही बजारों में सामान खरीदने के लिए कपड़े के थैले लाएं।
पंचकूला में टीम ने सब्जी मंडी का निरीक्षण, 13 के काटे चालान
प्लास्टिक मुक्त पंचकूला में नगर निगम की मुहिम जारी है। डीएमसी दीपक सुरा की अगुवाई में टीम ने सेक्टर-14 में लगी सब्जी मंडी का निरीक्षण किया और प्लास्टिक में सब्जियां बेच रहे फल-सब्जी विक्रेताओं के चालान किए। कुछ सब्जी वालों ने नगर निगम की टीम को देखकर प्लास्टिक के लिफाफे छुपा लिए। दीपक सुरा ने तीन बार अलग-अलग निरीक्षण किया। पहले दौरे में 11 सब्जी वालों के चालान किए। कुछ समय बाद फिर से टीम मंडी में पहुंच गई, फिर 13 लोगों के चालान किए। इस दौरान सब्जी खरीदने आए लोगों को भी नगर निगम टीम ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह घर से थैला लेकर ही सब्जी लेने आएं। यदि कोई ग्राहक सब्जी के लिए थैला नहीं लाया, तो मंडी के बाहर बैठे थैले विक्रेता से थैला ले लें, लेकिन दुकानदार से प्लास्टिक के लिफाफे में सब्जी ना खरीदें।
डीएमसी दीपक सुरा ने कहा कि प्लास्टिक के खात्में के लिए सभी को अपने स्तर पर कदम उठाने होंगे। सुपरीवाइजर मोहन लाल की अगुवाई में एक टीम ने सेक्टर 6 की मार्केट में दौरा किया। इस दौरान खाने का सामान बेचने वाले एक दुकानदार से भारी मात्रा में प्लास्टिक जब्त किया और उसका चालान काटा गया। अन्य दुकानदारों के भी चालान काटे गए। मुख्य सफाई निरीक्षक अविनाश सिंगला की टीम ने भी दुकानों एवं सब्जी वालों के चालान किए। नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह ने बताया कि नगर निगम की अलग-अलग टीमें निरीक्षण कर रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।