मृतदेह श्रीराम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस, बरेली को दान
सच कहूँ/तरसेम सिंह
जाखल। ब्लॉक जाखल के गांव चांदपुरा में एक और दधीचि ने मरणोपरांत अपना शरीरदान कर मानवता को समर्पित किया है। यह गांव के अंदर बाहरवां शरीर दान है। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के समय से डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु रहे प्रेमी छोटादास इन्सां अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे है। छोटादास इन्सां का शरीरदान करने से पहले गांव में उनकी अंतिम शवयात्रा निकाली गई।
शव यात्रा के दौरान जहां रिश्तेदार-सगे, संबंधी मौजूद रहे वहीं सैकड़ों डेरा अनुयायियों ने शव यात्रा की अगुवाई करते हुए प्रेमी छोटा दास अमर रहे के नारे लगाए। छोटादास इन्सां ने जीते जी मरणोपरांत शरीरदान करने का प्रण ले रखा था। इसलिए उनकी इच्छा अनुसार उनके पुत्र निक्का दास इन्सां ने देहदान के लिए ब्लॉक जाखल के जिम्मेदारों सहित गांव के भंगीदास जस्सी इन्सां, रामचन्द्र इन्सां, बावा इन्सां इत्यादि को अपने पिता की अंतिम इच्छा के बारे में बताया। जिसके पश्चात छोटा दास इन्सां की मृतक देह को उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में पड़ते श्रीराम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस हेतू रिसर्च के लिए दान कर रवाना किया गया।
छात्र-छात्राओं को रिसर्च करने में मिलेगी सहायता
छोटादास इन्सां के पार्थिव शरीर को फूलों से सजी एम्बुलेंस में रख कर पहले गांव की विभिन्न गलियों में एक शोभायात्रा निकाली गई। तत्पश्चात समूह रिश्तेदारों व साध-संगत ने नारा लगाकर उनको अंतिम विदाई दी। इस दौरान रामचंद्र ने कहा की हमारे देश में हजारों ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके हृदय, गुर्दे, किडनी खराब हो चुकी हैं, जिनके कारण उनकी मृत्यु हो जाती है। ऐसे में देहदान से उन व्यक्तियों को जीने की नई उम्मीद मिलेगी। वहीं मेडिकल कर रहे छात्र-छात्राओं को रिसर्च करने के लिए भी सहायक होगी। इस मौके पर गांव के पूर्व सरपंच, नंबरदार, जिला 25 मेंबर, ब्लॉक 15 मेंबर, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।