बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने शुक्रवार को डॉक्टर्स डे पर बधाई दी। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि हैप्पी डॉक्टर्स डे। आज का दिन उन डॉक्टरों के लिए, जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके मरीजों की जान बचाई। आपजी ने फरमाया कि गाँवों में तो डॉक्टर को भगवान का रूप कहा जाता है और वास्तव में है। क्योंकि जब आदमी बेइंतहा दर्द में तड़प रहा होता है, परेशान हो रहा होता, जब उसे कहीं से रिलीफ मिल जाए तो उसके लिए, जिसने रिलीफ दी है वो भगवान का रूप बन जाता है।
तो गाँवों में आम ही कहा जाता है कि यार वो डॉक्टर तो मेरे लिए भगवान है, उसने मेरी जान बचा दी। मेरे दर्द हो रहा था भयानक, उससे मुक्ति दिला दी। तो डॉक्टर अपने आप में एक भगवान के रूप की तरह माने जाते हैं। उन डॉक्टरों को हम सेल्यूट करते हैं, जिन्होंने कोविड-19 में लगातार सेवाएं दी और सेवाएं दे रहे हैं। इतना खतरा था, अपनी जान की परवाह ना करते हुए उन्होंने उस समय सेवाएं दी, उन सबको बहुत-बहुत सेल्यूट, भगवान उन्हें खुशियों से नवाजे।
पूज्य गुरु जी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट को यहां क्लिक करके फॉलो करें और देखें पूज्य गुरु जी का हर नया वीडियो और सुंदर सुंदर तस्वीरें
पूज्य गुरु जी के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट को यहां क्लिक करके सब्रसक्राइब करें और देखें पूज्य गुरू जी का हर वीडियो
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।