सफाई व निकासी न होने से बरसाती पानी सड़कों पर जमा
नारायणगढ़ (सुरजीत कुराली)। क्षेत्र में वीरवार को हुई तेज मुसलाधार बरसात ने जहां लोगों को तपती गर्मी से राहत पहुंचाई वहीं नगर पालिका की भी पोल खुलकर सामने आई। नालों की सामय पर सफाई व निकासी ना होने से बरसाती पानी ने सड़कों पर आकर तालाब का रूप ले लिया। जिससे लोग दिनभर परेशान रहे। हालांकि इस बरसात किसानों को धान की रोपाई करने के लिए लाभ मिला है।
वीरवार को सुबह के समय तेज बरसात शुरू हो गई थी इस बरसात के पानी ने नालो की पानी निकासी व ठीक प्रकार से साफ सफाई ना होने के कारण यह सारा पानी सडकों पर आ गया अनाजमंडी के सामने सडक पर एक तालाब का रूप ले लिया पुराने बस अड्डे पर पानी ही पानी भरा था। बस व अन्य वाहनों में आने जाने वाले यात्री परेशान थे। पुराने बस अड्डे पर लंबे समय से रह रहे बागड़ी समाज के लोगों का कहना था कि उनके यहां से गुजरने वाला नाला अंटा पडा है यहां जिस कारण से बरसात का पानी उनकी झोंपड़ियों में जा घुसा है। झोपड़ियों मे रखा सामान भी उनका खराब हो गया है। इसी प्रकार सिविल अस्पताल व एसबीआई बैंक के सामने सड़क पर भी तीन तीन फुट बरसाती पानी खड़ा था।
दुकानदार बोले, हर राज हो नालों की सफाई
दुकानदारों ने बताया कि वहा पर पीडब्ल्यूडी द्वारा ठेकेदार ने बस स्टेंड से लेकर एसबीआई बैंक तक बड़ा नाला सड़क से ऊंचा बना दिया और उपर से नालों की सफाई न होने पर तेज बरसात के कारण सारा बरसाती पानी सड़कों पर जमा होने पर तलाब में तबदील हो गया। जिस पर आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने मांग की है कि जो नाले बने हैं उन्हें निकासी व साफ सफाई हर रोज करवाई जाए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।