नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 104555 है, जिनमें पिछले 24 घंटे में 18,819 का इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 39 और मरीज जिंदगी की जंग हार गये और इसी के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 525116 तक पहुंच गई है। इसी समयावधि में कुल 13827 मरीज कोरोना को मात देकर पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं, जिसके साथ ही ठीक होने वालों का आंकड़ा 42822493 तक पहुंच गया।
नये आंकड़ों के साथ देश में सक्रिय मामलों की दर 0.24 प्रतिशत, स्वस्थ होने की दर 98.55 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.21प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकडों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 452430 कोरोना टेस्ट किये गये जिससे अब कुल टेस्ट की संख्या 86.23 करोड़ हो गई है। देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 197.61 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं, जिनमें से आज सुबह आठ बजे तक 1417217 टीके दिये गये हैं।
दिल्ली में कोरोना के नए मामले बढ़े
केरल में कोरोना वायरस के 774 सक्रिय मामले बढ़कर 28860 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 3668 बढ़कर 6535869 हो गयी है, इसी दौरान 17 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 69993 हो गई है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 254 बढ़कर 25735 हो गयी है और 3696 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 7798817 तक पहुंच गया है। मृतकों का आंकड़ा 147922 है।
कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 789 बढ़कर 5707 हो गयी है तथा 54 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 3922541 तक पहुंच गया है। मृतकों का आंकड़ा 40117 है। दिल्ली में कोरोना मामले 157 घटकर 4325 रह गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 1265 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1903423 तक पहुंच गयी। अभी तक इस महामारी से 26261 लोगों की मौत हो चुकी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।